Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:54 IST, August 26th 2024

हवा में थे मोदी और कांपा पाकिस्तान! 46 मिनट तक पाकिस्तानी एयरस्पेस में क्या कर रहा था पीएम का प्लेन?

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक पोलैंड और यूक्रेन दौरे से लौटते वक्त भारतीय पीएम मोदी का विमान लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में चक्कर लगा रहा था।

46 मिनट तक पाकिस्तान में मोदी का विमान! | Image: @narendramodi/X

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तानी मीडिया बड़ा दावा कर रहा है। पाक मीडिया डॉन के मुताबिक पोलैंड और यूक्रेन दौरे से लौटते वक्त भारतीय पीएम मोदी का विमान लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में चक्कर लगा रहा था। इधर नरेंद्र मोदी हवा में थे और उधर इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक खलबली मच गई थी। पाकिस्तानी मीडिया ने ये भी दावा किया है कि पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरते समय पीएम मोदी ने सद्भावना संदेश देने की परंपरा को भी दरकिनार किया।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीएए) के सूत्रों ने खुलासा किया कि पीएम मोदी का विमान सुबह 10:15 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और 11:01 बजे रवाना हुआ, हवाई क्षेत्र में कुल 46 मिनट बिताए। विमान ने चित्राल के माध्यम से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और भारत के अमृतसर में प्रवेश करने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के वायु नियंत्रण क्षेत्रों से होकर गुजरा।

46 मिनट तक पाकिस्तान में मोदी का विमान

पोलैंड से लौटते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में काफी समय बिताया, बताया जा रहा है कि पोलैंड से दिल्ली लौटते समय पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह जानकारी पाकिस्तान के जियो न्यूज ने दी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि पाकिस्तान ने 26 फरवरी, 2019 से भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया। उसी वर्ष, पाकिस्तान ने जर्मनी की यात्रा के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के पीएम मोदी के अनुरोध को खारिज कर दिया था। इसके दो साल बाद पाकिस्तान ने भारत के प्रधानमंत्री की नॉन स्टॉप उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र से होकर अमेरिका जाने की अनुमति दी थी।

पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता

पाकिस्तान इस साल अक्टूबर में शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की मेजबानी करेगा। इस मुलाकात के लिए शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है. इसके अलावा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अन्य नेताओं को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को इस बैठक की मेजबानी करेगा। 

अपडेटेड 10:02 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: