Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:45 IST, January 16th 2025

पाकिस्तान के कुर्रम जिले में रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत, छह आतंकी मारे गए

पाकिस्तान के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के एक काफिले पर रॉकेटों से किये गये हमले में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि छह 'आतंकवादी' मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाक सैनिक की मौत | Image: AP

पाकिस्तान के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के एक काफिले पर रॉकेटों से किये गये हमले में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि छह 'आतंकवादी' मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमले के बाद उपद्रवियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के संघर्षग्रस्त जिले के बागान बाजार क्षेत्र में पाराचिनार में राहत सामग्री ले जा रहे कुछ वाहनों को भी जला दिया। नवंबर से अब तक शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में कई सप्ताह तक सड़कें अवरुद्ध रहने के कारण खाद्यान्न व दवाओं की कमी की खबरें भी आई हैं। एक जनवरी को शांति समझौता हुआ था, लेकिन पाराचिनार को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा।

जिला प्रशासन और पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को 35 वाहनों का काफिला थाल शहर से कुर्रम के पाराचिनार के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही पहला वाहन बागान बाजार पहुंचा, काफिले पर रॉकेट और स्वचालित हथियारों से हमला किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त शौकत अली के अनुसार, सुरक्षा बलों ने हमले का जवाब दिया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गयी और छह 'आतंकवादी' मारे गए। उन्होंने बताया कि हमले में चार सैनिक और 10 आतंकवादी घायल हो गए तथा काफिले के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि पाराचिनार जा रहे काफिले पर दो तरफ से रॉकेट दागे गए। हांगू के सहायक आयुक्त सईद मन्नान ने बताया कि 35 वाहनों का काफिला थाल से रवाना हुआ था और पाराचिनार की ओर जा रहा था, तभी उस पर रॉकेट से हमला हुआ। उन्होंने कहा, ‘प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहा है।’

अपडेटेड 22:45 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: