Download the all-new Republic app:

Published 16:57 IST, August 28th 2024

फिर खौफ से थर्राया पाकिस्तान, इस बार ईरान ने दे दी धमकी; PAK को सितंबर तक करना होगा ये काम वरना...

Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान को सितंबर तक का समय दिया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
कंगाल पाकिस्तान की हालत खराब | Image: AP/PTI
Advertisement

New Delhi: पाकिस्तान पहले से ही कंगाली के दौर से गुजर रहा है। अब उसे ईरान ने भी धमकी दे दी है। ईरान ने पाकिस्तान को अपना आखिरी नोटिस भेजकर सितंबर तक का समय दिया है, वरना वो पेरिस मध्यस्थता कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हो जाएगा।

असल में, ये मामला ईरान-पाकिस्तान गैस पाइपलाइन का है। ईरान ने अल्टीमेटम जारी कर ये कह दिया है कि अगर पाकिस्तान 180 दिनों की पहले की समय-सीमा के अंदर गैस पाइपलाइन का काम खत्म नहीं करता है तो उसके पास कोर्ट जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा।

Advertisement

18 अरब डॉलर का संकट

सबसे बड़ा संकट ये है कि अगर ईरान कोर्ट का रुख करता है तो वो पाकिस्तान से 18 अरब डॉलर के हर्जाने की भी मांग कर सकता है। पाकिस्तान पहले से ही कंगाल है। ऐसे में ये पैसा चुकाना पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।  आपको बता दें दि ईरान जिस गैस पाइपलाइन की बात कर रहा है, उसका काम साल 2014 में ही पूरा होना था। हालांकि, अमेरिका के खौफ से पाकिस्तान ने वो काम पूरा नहीं किया।

चुकाना पड़ेगा 18 अरब डॉलर

ईरान के कोर्ट जाने की स्थिति में पाकिस्तान के पास दूसरा विकल्प नहीं होगा। वो अमेरिकी प्रतिबंधों की बात करके इससे बच नहीं पाएगा। ऐसे में या तो उसे सितंबर तक पाइपलाइन का काम पूरा करना होगा, या ईरान को पैसे देने पड़ेंगे। पाकिस्तान के लिए दोनों आसान नहीं है।

Advertisement

दूसरी तरफ, इस मामले में ईरान का कोर्ट जाना भी एक मजबूरी माना जा सकता है। इसका कारण ये है कि अगर ईरान सितंबर में खत्म होने वाली समय-सीमा के बाद कोर्ट का रुख नहीं करता है तो वो इस मामले में आगे अपनी कानूनी लड़ाई लड़ने से वंचित हो जाएगा, जो फ्रांसीसी नियमों में कहा गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर-2022 में भी ईरान ने पाकिस्तान को नोटिस भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान या तो मार्च-2024 तक पाइपलाइन का निर्माण करे या 18 अरब डॉलर चुकाने के लिए तैयार रहे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः नबन्ना आंदोलन, लाठीचार्ज... कोलकाता रेपकांड में इतने हंगामे के बाद CM ममता ने अभया के लिए बोला-Sorry

16:57 IST, August 28th 2024