Download the all-new Republic app:

Published 23:07 IST, November 23rd 2024

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आंतकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी हुए ढे़र

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।

सांकेतिक फोटो | Image: social media
Advertisement

Pakistan News: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं। सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि खैबर जिले के बारा इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

बयान में कहा गया कि एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के माध्यम से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादी समूहों की गतिविधि देखी। इसमें कहा गया, 'हमारे सैनिकों ने घुसपैठ की उनकी कोशिश को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया और अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा गया।’’ बयान में कहा गया कि घटना में तीन आतंकवादी घायल हो गये। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… महाराष्ट्र और राजस्थान जीत पर बोले CM भजनलाल शर्मा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

23:07 IST, November 23rd 2024