Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:08 IST, January 10th 2025

रुपये की गिरावट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शेयर बाजार में बिकवाली हावी; IT छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर बंद

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 10 पैसे फिसलकर 85.96 (अस्थायी) के अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ।

रुपये की गिरावट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड | Image: Republic

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर में मजबूती से भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे फिसलकर 85.96 (अस्थायी) के अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। BSE सेंसेक्स 241.30 अंक की गिरावट के साथ 77,378.91 और NSE निफ्टी 95 अंक टूटकर 23,431.50 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी निवेशकों के भारी मात्रा में रुपये मार्केट से निकालने का असर सीधा रुपये पर देखने को मिला। विदेशी पूंजी की भारी निकासी के बीच रुपया शुक्रवार को 10 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.96 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला, हालांकि घरेलू शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेतों से इसे कुछ समर्थन मिला।

गुरुवार को 85.86 पर हुआ बंद

कारोबारियों ने कहा कि 20 जनवरी के बाद डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में नए अमेरिकी प्रशासन के व्यापारिक प्रतिबंधों के बीच डॉलर मजबूत हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.88 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ 85.87 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.86 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार में बिकवाली हावी

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 109.03 पर रहा। 10-वर्षीय अमेरिकी बॉण्ड का प्रतिफल भी बढ़कर 4.68 प्रतिशत हो गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,170.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

निफ्टी के टॉप लूजर

इस हफ्ते बाजार की चाल सुस्त देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार में बिकवाली का दबाव जारी रहा। बाजार लाल निशान पर खुला था और लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। IT सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट पर रहे। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.5% गिरावट के साथ बंद हुआ इसके अलावा एनर्जी, मेटल, ऑटो इंडेक्स सभी गिरावट पर बंद हुए। Shriram Finance, IndusInd Bank, Adani Enterprises, NTPC और Bharat Electronics निफ्टी में टॉप लूजर रहे।

ये भी पढ़ें: भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर के बाद मची चीख पुकार, 6 बच्चों की हालत गंभीर

अपडेटेड 16:17 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: