Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:52 IST, January 10th 2025

अरिजीत के ‘तू हर लम्हा’ गाने पर गुरमीत ने देबिना संग किया रोमांस, शेयर किया VIDEO

‘तू हर लम्हा’ गाना मूल रूप से अली फजल और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है। यह गाना रोमांटिक-थ्रिलर ‘खामोशियां’ का है, जिसमें गुरमीत भी हैं।

gurmeet-debina romance | Image: Instagram

Tu Har Lamha Song: टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो साझा की, जिसमें वह अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर पत्नी देबिना बनर्जी के साथ रोमांस करते नजर आए।

गुरमीत चौधरी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और प्रशंसकों को अपने हर एक नए और खूबसूरत पोस्ट से रूबरू कराते रहते हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पत्नी-अभिनेत्री के साथ डांस करते नजर आए।

वीडियो की शुरुआत में गुरमीत वीडियो की ओर देखकर हंसते हुए दूर खड़ी देबिना के पास आते हैं। वीडियो में गुरमीत पैंट-सूट में और देबिना चटक लाल रंग की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद हॉट लगीं। दोनों अरिजीत सिंह के गाने ‘तू हर लम्हा’ पर थिरकते नजर आए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “बे के साथ रोमांस।” 

‘तू हर लम्हा’ गाना मूल रूप से अली फजल और सपना पब्बी पर फिल्माया गया है। यह गाना रोमांटिक-थ्रिलर ‘खामोशियां’ का है, जिसमें गुरमीत भी हैं।

गुरमीत और देबिना साल 2009 में आए टेलीविजन शो 'रामायण' में साथ काम कर चुके हैं। शो में गुरमीत ने राम और देबिना ने सीता का किरदार निभाया था। इस शो के बाद उन्हें पहचान मिली। उन्होंने पहली बार साल 2009 में गुपचुप शादी की और फिर 2011 में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे। जोड़े को दो बेटियां हैं।

गुरमीत ने हाल ही में एक पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। दिल्ली में खूबसूरत और उत्साह से भरा समय बिताकर खुश नजर आए थे। कहा था दिल्ली में उत्साह और एनर्जी है। अभिनेता ‘ये काली काली आंखें’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां वह फैंस से घिरे नजर आए थे।

साझा किए गए वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, “दिल्ली में ‘ये काली काली आंखें’ सीजन 2 का प्रमोशन करना, क्या शानदार दिन रहा। कुछ दिलचस्प पल, बेहतरीन ऊर्जा और निश्चित रूप से कभी न भूल पाने वाले दिल्ली की वाइब्स।“

‘ये काली काली आंखें’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज रोमांटिक-क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है। इस सीरीज में गुरमीत के साथ श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह भी लीड रोल में हैं। सीरीज में सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी हैं। 'ये काली काली आंखें' सीजन 2’ 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'बाहर निकालो इसे...', Vivian Dsena की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा, टिकट टू फिनाले टास्क में हुई भयंकर फाइट

 

अपडेटेड 14:52 IST, January 10th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: