Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:50 IST, July 6th 2024

पहले हाथ मिलाया फिर किया सत्ता का हस्तांतरण, साइकिल उठाकर चल दिये, ऐसे जाता है कोई प्रधानमंत्री!

अपना कार्यकाल पूरा होते ही इस देश के पीएम ने सत्ता का हस्तांतरण अगले प्रधानमंत्री को कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी साइकिल उठाई और अपने घर की ओर चल दिए।

नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रूटे | Image: X - @thekiranbedi Video grab

हमारे देश में एक छोटा सा क्लर्क भी अगर रिटायर होता है तो भव्य पार्टी होती है। लोगों का हुजूम रिटायर हुए शख्स को बधाइयां देने के लिए उमड़ पड़ता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपना कार्यकाल पूरा होते ही बहुत ही साधारण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण अगले प्रधानमंत्री को कर दिया। इस दौरान इस प्रधानमंत्री ने कोई बड़ा उत्सव नहीं किया। उसने सत्ता हस्तांतरण के बाद अपनी साइकिल उठाई और अपने घर की ओर चल दिया। यूरोप के एक बड़े देश में शनिवार (6 जुलाई) को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान वहां की मीडिया सबकुछ अपने कैमरे में रिकॉर्ड करती रही।

 

तो चलिए अब हम आपको बता ही देते हैं आखिर ये किस देश का मामला है। ये मामला है नीदरलैंड का जिसके प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद देश के नए प्रधानमंत्री को सत्ता की चाबी थमाकर सीधे अपनी साइकिल के पास पहुंचे उन्होंने साइकिल उठाई और सीधे अपने घर चल दिए। इस यादगार क्षण को वहां उपस्थित मीडिया कर्मियों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। भारत की पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल किरण बेदी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

After 14 years in power, this is how former Dutch Prime Minister Mark Rutte left the Prime Minister's Office after completing the ceremony of officially handing over power to his successor, Dick Schoof.#netherlands pic.twitter.com/exux8saX0D

— Kiran Bedi (@thekiranbedi)

 

 

किरण बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

किरण बेदी ने नीदरलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रूटे का प्रधानमंत्री के पद से विदायी लेते हुए ये वीडियो शेयर किया और लिखा, '14 सालों तक सत्ता में रहने के बाद, पूर्व डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने अपने उत्तराधिकारी डिक स्कोफ को आधिकारिक रूप से सत्ता सौंपने की रस्म पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ा।' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रूटे अपनी साइकिल चलाते हुए पीएम ऑफिस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि इसी दौरान उनके स्टाफ के सदस्य हाथ हिलाकर उन्हें भावुक विदाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

जानिए कौन बना नीदरलैंड का नया प्रधानमंत्री?

मार्क रूटे ने नीदरलैंड में 14 सालों तक प्रधानमंत्री के तौर पर काम किया। इस बड़े समय तक सत्ता में रहते हुए देश की सेवा करने के बाद रूटे ने पूर्व खुफिया प्रमुख डिक शूफ को प्रधानमंत्री पद का कार्यभार सौंप दिया। डिक शूफ ने प्रधानमंत्री बनने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए एक समारोह में आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार लिया। 67 वर्षीय शूफ इसके पहले डच खुफिया एजेंसी और आतंकवाद निरोधी प्रमुख के तौर पर काम कर चुके थे। उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए अचानक से उभरा। वो रूटे के विकल्प के तौर पर आश्चर्यजनक तरीके से उभरकर सामने आए। 

 

यह भी पढ़ेंः 29 दिनों से लापता हैं BSF की 2 महिला कांस्टेबल, खोज के लिए किया SIT गठित

अपडेटेड 22:03 IST, July 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: