पब्लिश्ड 15:04 IST, January 15th 2025

'हम भारतीय राज्यों से लड़...,' राहुल के बयान पर भड़की BJP, कहा- कांग्रेस नेता अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवाएं

राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, राहुल गांधी से कहिए कि वे जाकर अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवाएं।

Reported by: Rupam Kumari
BJP leader Gaurav Bhatia Ask to Rahul Gandhi
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। | Image: PTI

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन के मौके पर ऐसा बयान दिया है कि भारतीय राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी राहुल के बयान को लेकर कांग्रेस पर चौतरफा हमला कर रही है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल का बयान ऐसा है कि जिससे हर भारतीय नागरिक को ठेस लगी है और ऐसे बयान से भारतीय संप्रभुता को नुकसान पहुंचता।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हालिया विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए बुधवार को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर सवाल उड़ाया। राहुल ने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ BJP , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से नहीं, बल्कि उनकी लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ भी है। अब उनके इस बयान पर BJP ने कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी कांग्रेस नेता की मानसिकता पर सवाल उठा रही है।

राहुल गांधी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं-हरदीप पुरी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, राहुल गांधी से कहिए कि वे जाकर अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवाएं। उन्हें यह भी नहीं पता है कि वो क्या कह रहे हैं और उनके क्या मायने होंगे। इससे पार्टी की मानसिकता पर सवाल उठता है।

राहुल के बयान हर भारतीय को चोट लगी-गौरव भाटिया

वहीं, भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, एक ऐसा वक्तव्य सामने आया है जिससे हर नागरिक को ठेस लगी है। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। भारत का नेता प्रतिपक्ष कहता है कि हम भारत से लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के शब्द, क्रियाएं और विश्वास भारत की एकता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाते हैं। ये पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने इस प्रकार का बयान दिया है।  आप ऐसे वक्तव्य क्यों देते हैं 'The Fight is Against the Indian State itself.' ये बहुत चिंताजनक बात है।

राहुल गांधी ने क्या कहा? 

राहुल गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं। यदि आप मानते हैं कि हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है। क्योंकि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा, हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ से भी लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar: अपनी डफली अपना राग... CM नीतीश की महागठबंधन में एंट्री पर लालू परिवार में फूट, तेजस्वी से मीसा तक किसने क्या कहा?

अपडेटेड 15:14 IST, January 15th 2025

Recommended