Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:15 IST, December 22nd 2024

जर्मन अधिकारियों ने क्रिसमस बाजार हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा

जर्मन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ष ही मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में संदिग्ध की ओर से कार हमले के बारे में सूचना मिल गई थी।

जर्मनी क्रिसमस हमले को लेकर बड़ा खुलासा | Image: AP

जर्मन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ष ही मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में संदिग्ध की ओर से कार हमले के बारे में सूचना मिल गई थी। शुक्रवार शाम को हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अधिकारी रविवार को मामले के बारे में अधिक जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।

अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान एक सऊदी चिकित्सक के रूप में की है, जो साल 2006 में जर्मनी आया था और उसे स्थायी निवास की अनुमति मिली थी। पुलिस ने गोपनीयता नियमों का हवाला देते हुए संदिग्ध का नाम सार्वजनिक नहीं किया लेकिन कुछ जर्मन समाचार मंचों ने उसकी पहचान तालेब ए के रूप में की और बताया है कि वो मनोरोग और मनोचिकित्सा का विशेषज्ञ है।

संघीय आपराधिक पुलिस कार्यालय के प्रमुख होल्गर मंच ने शनिवार को जर्मन प्रसारक जेडडीएफ को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि उनके कार्यालय को नवंबर 2023 में सऊदी अरब से गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले में ‘उचित जांच’ शुरू की थी।

मंच ने बताया, “उस व्यक्ति (संदिग्ध) ने इंटरनेट पर भी बड़ी संख्या में पोस्ट प्रकाशित किए थे। उसने विभिन्न अधिकारियों से संपर्क भी किया, उनका अपमान किया और यहां तक कि धमकियां भी दीं। हालांकि, उसे हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने के लिए नहीं जाना जाता था।”

उन्होंने बताया कि धमकियां हालांकि अस्पष्ट साबित हुईं थी। 

प्रवासन और शरणार्थियों के संघीय कार्यालय ने भी रविवार को ‘एक्स’ पर बताया कि उसे पिछले वर्ष गर्मियों के अंत में संदिग्ध के बारे में एक सूचना मिली थी। कार्यालय ने बताया, “इसे गंभीरता से लिया गया। लेकिन हमने पाया कि जांच का जिम्मा हमारा नहीं है इसलिए जानकारी को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया।”

सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य की राजधानी मैगडेबर्ग में पुलिस ने रविवार को बताया कि मरने वालों में 45, 52, 67 और 75 वर्ष की चार महिलाएं तथा नौ वर्षीय एक लड़का शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 200 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 41 व्यक्तियों की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें- 'आग से खेल रहा है अमेरिका', ताइवन को नवीनतम सैन्य मदद देने पर तिलमिलाया चीन, दी चेतावनी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:15 IST, December 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.