Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:29 IST, October 23rd 2024

BRICS Summit: पहले LAC पर भारत-चीन की बनी बात, फिर मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, जिसपर टिकी दुनिया की नजर

Modi-Jinping meet: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई।

Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with Chinese President Xi Jinping | Image: ANI

Modi-Jinping meet: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। दो दिग्गजों की इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुलाकात मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद पहली बार हुई है।

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

LAC से सैनिकों की हो रही वापसी

भारत और चीन के बीच बीते कई दिनों में एलओसी को लेकर बातचीत हुई है। विदेश सचिव ने पिछले कई हफ्तों में हुई चर्चाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "भारत-चीन सीमा क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त व्यवस्था पर सहमति बन गई है। इससे सैनिकों की वापसी हो रही है और आखिरकार 2020 में इन क्षेत्रों में उत्पन्न हुए मुद्दों का समाधान हो रहा है।"

चीन सीमा विवाद पर एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले कहा था कि भारत-चीन सीमा विवाद वार्ता पर 75 फीसदी प्रगति हुई है, तो यह केवल पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी पर था। विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत का चीन के साथ "मुश्किल इतिहास" रहा है और बीजिंग ने 2020 में LAC पर कई सैनिकों को भेजा। न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट में एशिया सोसाइटी में कहा, "हमारा चीन के साथ एक कठिन इतिहास रहा है। चीन के साथ हमारे स्पष्ट समझौतों के बावजूद, हमने कोविड के बीच में देखा कि चीन ने इन समझौतों का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में बलों को LAC पर भेजा। यह संभावना थी कि कोई दुर्घटना होगी और ऐसा हुआ। इसलिए, झड़प हुई और दोनों तरफ कई सैनिक मारे गए।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- नए स्वरूप में BRICS 30 ट्रिलियन डॉलर से बड़ी इकनोमी
 

अपडेटेड 19:16 IST, October 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: