Published 22:54 IST, December 15th 2024
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को सर्जरी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
- वर्ल्ड न्यूज़
- 1 min read
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को सर्जरी के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें मस्तिष्क में रक्तस्राव के चलते सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिल्वा (79) ने रविवार सुबह संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस बात का संकेत दिया कि सिर की सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है।
उन्होंने कहा, “मैं जीवित हूं, काम करने की इच्छा के साथ। और मैं आपको वह बात बताऊंगा जो मैं चुनाव प्रचार के दौरान कहा करता था। मैं 79 वर्ष का हूं, मेरे पास 30 की उम्र वाली ऊर्जा और इस देश को बनाने के लिए 20 की उम्र का उत्साह है।”
सिल्वा की चिकित्सा टीम ने बताया कि सर्जरी अच्छी रही और वह बृहस्पतिवार तक साओ पाउलो शहर में अपने घर में आराम के साथ-साथ बैठकें कर सकेंगे तथा टहल भी सकेंगे।
राष्ट्रपति के चिकित्सकों ने बताया कि अगली जानकारी तक उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा संभव नहीं है लेकिन अगर चिकित्सा जांच में सबकुछ ठीक रहा तो वह देश की राजधानी ब्रासीलिया की यात्रा कर सकेंगे।
Updated 22:54 IST, December 15th 2024