Download the all-new Republic app:

Published 11:58 IST, October 20th 2024

VIDEO- हाथ में लोटा-छलनी... बुड्ढे ने पोर्न स्‍टार को देख मनाया करवा चौथ; देखकर कहेंगे वाह चचा वाह!

इंटरनेट पर एक बुजुर्ग आदमी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक पोर्न स्टार की तस्वीर के साथ रस्में निभाता नजर आ रहा है। वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


वायरल वीडियो | Image: X

Karwa Chauth Viral Video: करवा चौथ (Karwa Chauth) का पर्व आज यानि कि 20 अक्टूबर को देशभर में बड़े ही जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हालांकि इन दिनों इंटरनेट पर एक बुजुर्ग आदमी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वो एक पोर्न स्टार की तस्वीर के साथ रस्में निभाता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है।

गौरतलब है कि करवा चौथ का यह त्योहार पति-पत्नी के अटूट प्यार का उत्सव भी है। इस दिन पत्नियां अपने पति के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं तमाम ऐसे भी पति हैं जो बिल्कुल इसी तरह से अपनी पत्नियों के लिए उपवास रखकर उनकी भी लंबी उम्र की कामना करते हैं। इस बीच इंटरनेट पर एक बुजुर्ग आदमी ने एक ऐसी महिला की तस्वीर के साथ करवा चौथ मनाया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। अब इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है।

एक हाथ में पानी का लौटा दूसरे में छलनी...

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग आदमी छलनी में आगे की तरफ दीया रखकर पहले चांद को देखता है। चांद को देखने के बाद वह उसी छलनी से दीवार की ओर देखता है। इस दीवार पर एक महिला की तस्वीर है जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वो महिला उसकी पत्नी तो नहीं है। हालांकि तस्वीर की दिलचस्प बात ये है कि उसमें दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि मशहूर पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) है। बुजुर्ग मिया खलीफा की तस्वीर को ऐसे निहार रहा है जैसे उसने अपने चांद का दीदार कर लिया हो। अब यही वीडियो यूजर्स रिपीट मोड पर देख रहे हैं। आप भी इस वायरल वीडियो को देखिए...

दीवार पर चिपकी तस्वीर देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

इस वीडियो को एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। कैप्शन में लिखा गया है, 'करवा चौथ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं' कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हट रहे। एक यूजर ने लिखा, 'मेरी भावनाओं के साथ मत खेलो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतना प्यार देख के आंखें भर आई।' एक और यूजर ने अधेड़ उम्र के पुरुष की ये हरकत देख अपना माथा ही पकड़ लिया होगा, और लिखा, 'हे भगवान।' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी डालकर रिएक्ट किया।

बता दें कि करवा चौथ को लेकर इन दिनों तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई लोग तो महज वायरल होने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है। खैर, इस वायरल वीडियो  पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: पति के सीने पर चढ़ की चांद की पूजा फिर...स्टंटबाज दुल्हनिया ने अनोखे अंदाज में मनाया करवा चौथ, VIDEO

Updated 11:58 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.