Download the all-new Republic app:

Published 13:07 IST, December 6th 2024

माला की तरह गले में लटकाया और... जब सांप को खिलौना समझकर खेलने लगा बंदर, Video ने उड़ा डाले होश

इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया से एक होश उड़ा देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक बंदर सांप के साथ मस्ती करते देखा गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


वायरल वीडियो | Image: x

Monkey-Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के दौर में तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं। स्क्रॉल करते वक्त कई ऐसे भी रील्स (Reels) सामने आ जाते हैं जो या तो चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं या फिर होश उड़ा देते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसे देखने के बाद यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

क्या आपने कभी सांप (Snake) के साथ किसी को खेलते देखा है? ऐसा सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों एक बंदर (Monkey) का सांप के साथ खेलते वीडियो खूब सर्कुलेट किया जा रहा है। इस वीडियो में बंदर सांप को उठाकर टाई या माला की तरह अपने गले में लटका लेता है। इतना ही नहीं, सांप भी बड़े आराम से उसके गले में लटका रहता है। सांप को देख ऐसा लग रहा है मानो वो भी सोच रहा हो कि 'इसे मुझसे डर नहीं लगता क्या?'

सांप के साथ बंदर को खेलते देख लोगों का चकराया माथा

सांप के साथ बंदर (Snake Monkey Video) की इस हरकत को देख हर किसी के होश उड़ गए। यही नहीं, हर किसी को बंदर की मासूमियत पर तरस और सांप की चतुरता पर संदेह होने लगा कि कहीं वह बंदर को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा दे। हालांकि कुछ सेकंड बाद सांप बंदर की गर्दन से नीचे फिसल जाता है। फिर क्या था बंदर एक बार और उसे पकड़कर अपनी गर्दन में लटका लेता है। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

‘सांप के काटने से बंदर 49 बार बच सकता है लेकिन…’

वीडियो देखने वाले कमेंट सेक्शन में बढ़-चढ़कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं एक एक्स यूजर का दावा है कि 'बंदरों की त्वचा में ग्रुनोकोलिस नामक रसायन होता है, जो उन्हें सांप के काटने से 49 बार तक बचाता है। अगर सांप उन्हें 50वीं बार काट ले, तो वे खतरनाक हो जाते हैं। इसे घातक-एंटीग्रुनोकोलिस अवस्था के रूप में जाना जाता है, जो गोरिल्ला में पाई जाती है।'

खैर, इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 17 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस का दौर जारी है। इस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: रुबीना के बाद श्रद्धा बनीं ट्विन्स की मां, न्यू बॉर्न बेबीज का ग्रैंड वेलकम देख भावुक हुईं एक्ट्रेस

Updated 13:07 IST, December 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.