Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:24 IST, September 4th 2024

अगर मिल जाए चेन स्मोकर दूल्हा... तो शादी में कैसे हो जाती है फजीहत, इस दुल्हन का छलका दर्द, VIDEO

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन शादी के स्टेज पर ही दूल्हे को डांट लगा देती है। लेकिन क्यों...? आईए बताते हैं।

viral video | Image: Social Media

Bride-Groom Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में यूं तो सैंकड़ों वीडियोज देखने को मिल जाएंगे, लेकिन शादी-ब्याह से सामने आए दूल्हा-दुल्हन की क्लिप का अलग ही क्रेज है। इंटरनेट पर अमूमन ब्राइड और ग्रूम की वीडियो को बेशुमार प्यार मिलता है। हर कोई उनकी शादी के मंडप या स्टेज के मोमेंट को देखना चाहता है। इसी कड़ी में एक कपल का क्लिप इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें दुल्हन मेहमानों के बीच ही दूल्हे को डांट लगा रही है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। उनके अलावा शादी में आए रिश्तेदारों और मेहमानों की भीड़ भी मौजूद है। हर किसी की निगाहें सिर्फ नए जोड़े पर है। इसी बीच दूल्हा कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि दुल्हन का पारा हाई हो जाता है। फिर क्या था, दुल्हन ना आव देखती है ना ताव और दूल्हे को झाड़ देती है।

भरी महफिल में दूल्हे पर भड़क उठी दुल्हन

होता यूं है कि दूल्हा भरी महफिल में अपनी जेब से पीने के लिए सिगरेट निकालता है। इतने में दुल्हन की नजर उस पर पड़ जाती है और वो गुस्से में सिगरेट का पैकेट उठाकर फेंक देती है। फिर कुछ देर बाद दूल्हा जेब से मोबाइल निकालता है। इस पर भी दुल्हन भड़क उठती है और उसे सुनाने लगती है। इस दौरान दुल्हन शादी में गेस्ट्स की भी परवाह नहीं करती। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

मजेदार प्रतिक्रियाओं की बौछार

इस वीडियो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं लाइक्स की तो बौछार है। यही नहीं, कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक का कहना है कि 'धरती पर नरक जैसा जीवन जीने की शुरुआत।' दूसरे ने कहा कि 'इस भाई ने तो सारी हद ही पार कर दी। दु्ल्हन इसे सच में बहुत प्यार करती है। दूल्हा भी इस पल को एन्जॉय कर रहा है, ये दोनों इंस्पीरेशन हैं।' एक यूजर ने कहा कि 'अगर ऐसा होगा तो मेरी शादी उसी दिन खत्म हो जाएगी।' वहीं एक का कहना रहा है कि 'सभी महिलाएं ऐसी ही होती है। फर्क नहीं पड़ता कौन से देश से है।' एक अन्य ने कहा 'आजादी खत्म हो गई।'वहीं अधिकतर लोगों ने अपने जानने वालों को टैग करते हुए मजे लिए।

कपल ने की व्हाइट वेडिंग 

बता दें कि वीडियो में दिख रहा जोड़ा भारत का नहीं लग रहा है। उनके शादी के जोड़े से अंदाजा लग रहा है कि वो विदेश के हो सकते हैं। यह शादी भी क्रिश्चियन वेडिंग लग रही है जहां दूल्हा-दुल्हन व्हाइट वेडिंग करते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे। 

यह भी पढ़ें: शीघ्रम् शीघ्रम् धावत... संस्कृत में क्रिकेट की फर्राटेदार कमेंट्री, सुनकर रह जाएंगे दंग; VIDEO VIRAL

अपडेटेड 14:26 IST, September 4th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: