Published 17:41 IST, November 7th 2024
ड्रायर में घुसा और फिर... शरारती बच्चे ने वाशिंग मशीन का किया ऐसा इस्तेमाल, VIDEO देख सब हैरान
Viral Video: वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कपड़े के लिए किया जाता है, लेकिन एक नटखट बच्चे ने इसे ऐसे यूज किया जिसे देख लोग दंग रह गए।
Advertisement
Viral Video: छोटे-छोटे मासूम बच्चों के वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं, जो अक्सर ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। बच्चे अपनी प्यारी-प्यारी शरारतों से हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। ऐसे ही एक शरारती बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हंसी से लोट-पोट तो हो ही रहे हैं। साथ ही उन्हें बच्चे की चिंता भी सता रही है।
वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कपड़े के लिए किया जाता है, लेकिन एक नटखट बच्चे ने इसे ऐसे यूज किया जिसे देख लोग दंग रह गए। लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं इस पर आ रही है।
Advertisement
ड्रायर में घुसकर की मशीन चालू
वायरल वीडियो में दो बच्चे दिख रहे हैं। वहां एक वाशिंग मशीन रखी हुई है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह एक बच्चा स्कूटर पर चढ़कर वाशिंग मशीन के ऊपर चढ़ने की कोशिश करता है। कुछ देर में ही वह वाशिंग मशीन पर चढ़ जाता है और ड्रायर में घुसकर बैठ जाता है और फिर मशीन को चालू कर देता है। ड्रायर घूमने लगता है और बच्चा भी उसके साथ घूमने लगता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया VIDEO
वाशिंग मशीन में घुसकर बच्चे का यूं मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया का जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को एक्स @jalimpatrakar नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा, "वाशिंग मशीन का ऐसा इस्तेमाल कौन करता है?"
Advertisement
लोगों के आए मजेदार रिएक्शंस
वायरल वीडियो को अबतक 643K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेट करते हुए कहा, "यह बच्चा आज नहाकर और गोल गोल घूमकर मानेगा।" दूसरे यूजर ने लिखा, "भारत में क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं है।" अन्य यूजर ने कहा, "वाशिंग मशीन का असली उपयोग आज देखा, मजे ले रहे बच्चे।" एक यूजर ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, “बच्चे गेम खेल रहे पर बच्चों के लिए खतरनाक है... मां-बाप को ध्यान देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: 250 ग्राम आलू हुए चोरी तो शिकायत दर्ज कराने पहुंचा नशेड़ी! पुलिस के साथ बातचीत का मजेदार VIDEO VIRAL
Advertisement
17:41 IST, November 7th 2024