Download the all-new Republic app:

Published 11:50 IST, October 6th 2024

पवन सिंह तोप थोड़ी है... खेसारी को नंबर-1 बताकर तेज प्रताप का बड़ा दावा, 'दारू' वाले बयान पर बवाल तय!

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खेसारी लाल यादव उनसे बड़े स्टार हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


पवन सिंह और तेज प्रताप यादव | Image: Instagram/X

Tej Pratap Yadav on Pawan Singh: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब के एक पोडकास्ट में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) पर बड़ा बयान दिया। तेज प्रताप से पूछा गया कि आपके मुताबिक भोजपुरी फिल्म जगत में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) में से बड़ा स्टार कौन है तो उन्होंने जवाब के साथ एक दावा भी कर दिया जिसपर बवाल मचा है।

भोजपुरी फिल्म जगत में पवन सिंह की तूती बोलती है, लेकिन खेसारी लाल यादव भी किसी से कम नहीं हैं। दोनों एक्टर के बीच रिश्ते भी 'कभी खुशी कभी गम' टाइप रहे हैं। कभी दोनों को एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते देखा गया है, तो कभी दोनों स्टेज पर गले मिलते भी दिखे। इस बीच आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान देकर इस लड़ाई की आग को और सुलगाने का काम किया है।

पवन सिंह कोई तोप थोड़ी है: तेज प्रताप यादव

यूट्यूब के एक पोडकास्ट  में जब तेज प्रताप यादव  से पूछा गया कि आपको पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में से कौन बड़ा स्टार लगता है तो उन्होंने बिना वक्त बर्बाद किए खेसारी का नाम लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे पवन सिंह के फैंस को मिर्ची लगनी तय है।

तेज प्रताप यादव ने कहा, ''पवन सिंह अच्छे हैं, लेकिन अब रिश्ता थोड़ा गड़बड़ हो गया है। उनके जन्मदिन पर मैंने उन्हें फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन अपने पीए (PA) को थमा दिया। इसके बाद वो मंच पर दारू पीकर नाचने लगे। ये बात मुझे अच्छी नहीं लगी और तभी से रिश्ता थोड़ा गड़बड़ा गया। पवन सिंह अकेले तोप थोड़ी है, उससे भी बड़े-बड़े तोप यहां हैं।''

इसी पोडकास्ट में तेज प्रताप यादव ने 'पावर स्टार' पवन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप किसी से जुड़ते हैं तो दिल से जुड़िए, हमेशा के लिए जुड़िए। मैंने उन्हें फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया। लोग उसी को फोन कर बधाई देते हैं जिससे कोई रिश्ता हो, फोन नहीं उठाना खराब बात है।

पवन सिंह का नया गाना मचा रहा धमाल

भोजपुरी फिल्मों में अपने गानों से महफिल लूटने वाले पवन सिंह अब बॉलीवुड में जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में आई फिल्म 'स्त्री-2' में उन्होंने 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' गाना गाया था जो अभी तक फैंस की जुबां पर है। अब वो एक बार फिर एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में पवन सिंह ने एक गाना गाया है ( जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से छिनेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी? सूर्यकुमार ने ठोका दावा, हिंट ने मचाई खलबली

Updated 11:50 IST, October 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.