Published 12:26 IST, November 30th 2024
मम्मी से ज्यादा डेंजर निकली पुलिस...बाइक पर लिखा था 'Sorry Girls My Mom Is Very Danger', काटा चालान
बाइक पर लिखा था- 'Sorry Girls My Mom is Danger' युवक को कूल बनना भारी पड़ गया। पुलिस ने बाइक सवार का 1500 का चालान काट दिया है।
Viral Video: बिहार से एक मामला सामने आया है जहां बाइक सवार का 1500 का चालान कटा है। युवक ने अपनी बाइक पर लिख रखा था- 'Sorry Girls My Mom is Danger' अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, शिवहर पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक की बाइक पर नंबर प्लेट के नीचे Sorry Girls My Mom is Danger लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस स्लोगन को देखकर पुलिस ने बाइक सवार का चालान काटा। अब चालान कटने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। वायरल वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस चालान के कटने के बाद युवक को यकीनन मालूम पड़ गया होगा कि पुलिस तो मॉम से भी ज्यादा डेंजर है।
पुलिस ने काटा 1500 का चालान
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वाहन चैकिंग अभियान पैक्स चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा था। इस दौरान कई गाड़ियों के चालान काटे गए। इसी बीच पुलिस ने एक ऐसे बाइक सवार को दबोचा जिसने रेड कलर से सॉरी गर्ल्स माय मॉम इज डेंजर लिखवा रखा था। यह देखकर पुलिसवाले हैरत में पड़ गए और तुंरत बाइक को रुकवा दिया। इसके बाद उसका 1500 का चालान काट दिया। पुलिस के मुताबिक, गाड़ियों पर इस तरह के स्लोगन लिखना नियम के खिलाफ है।
पुलिस बरत रही सख्ती
बताया जा रहा है कि युवक की गाड़ी का चालन इसलिए भी काटा गया क्योंकि वह गलत दिशा से आ रही थी। खैर, शिवहर के इस मामले में साफ मालूम पड़ता है कि गाड़ियों पर स्टीकर लगाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्ती बरत रही है। कूल बनना कहीं भारी न पड़ जाए। ऐसे में वाहन चालकों को नियमों का पालन करन की जरूरत है।
Updated 12:26 IST, November 30th 2024