Download the all-new Republic app:

Published 21:38 IST, October 3rd 2024

'संस्कार उम्र से बड़े हैं' बच्चे ने भीख मांग रही महिला के साथ किया कुछ ऐसा; खूब हो रही तारीफ, VIDEO

Viral Video: इन दिनों एक मासूम बच्चे का भीख मांग रही महिला के साथ किया गया व्यवहार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा क्यों आईए बताते हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


वायरल वीडियो | Image: Instagram

Viral Video: 'संस्कार उम्र से बड़े हैं...' इन दिनों भीख मांग रही महिला के पास से एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर ये लाइन सटीक बैठ रही है। इसमें बच्चे भिखारी के पास जाकर बच्चे ने जो किया उसे खूब सराहा जा रहा है। इतना ही नहीं बच्चे के पेरेंट्स की भी खूब तारीफ हो रही है। अब ऐसा क्यों आईए बताते हैं।

बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा भीख मांग रही महिला के पास खड़ा नजर आ रहा है। इस दौरान वह भिखारी महिला को कुछ देता है और फिर उनसे आशीर्वाद लेता है। इसके बाद महिला भी बच्चे को फ्लाइंस किस देती है। इस छोटी सी मुलाकात के बाद बच्चा महिला को बाय बोलकर चला जाता है। 

रेमो डिसूजा ने की बच्चे की तारीफ

इस क्यूट से मोमेंट को वहां किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यही खूबसूरत और दिन बना देने वाला वीडियो रेमो डिसूजा ने भी साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत सुंदर है। इस बच्चे के माता-पिता को मेरा पूरा सम्मान...।' रेमो ने बच्चे को दिए इस संस्कार के लिए उसके माता-पिता की तारीफ की है।

कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बौछार

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि लाइक्स की बौछार है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'मासूमियत के प्रति अच्छा व्यवहार करने में कुछ भी बुरा नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गोल्डन हार्ट...।' अन्य यूजर्स ने भी बच्चे के संस्कार के लिए पेरेंट्स की तारीफों के पुल बांधे। इस वीडियो पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: 'गंजी चुड़ैल' कौन? कैसे हो गई इतनी हिट! Netflix, Swiggy तो छोड़िए दिल्ली पुलिस भी हो गई कायल

 

Updated 21:38 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.