Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:32 IST, August 11th 2024

लखनऊ की नामी दुकान से खरीदी पेटीज में निकला कीड़ा; Video देखकर खाना छोड़ देंगे!

लखनऊ की फेमस स्वीट शॉप से खरीदे पेटीज में आलू के अंदर से कीड़ा निकला। इसे देखने वालों की भौहें खड़ी हो गई है। अब यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Patties mei Keeda: देशभर में बेकरी प्रोडक्ट के दीवाने हैं, जिसे बड़े ही चाव से खाया जाता है। भारत में खासकर आपको पेटीज लवर देखने को मिल जाएंगे। इनमें भी राजधानी दिल्ली, यूपी जैसी जगहों पर रहने वाले लोग तो पेटीज की खोज में अमूमन हर दिन दुकान पहुंच जाते हैं। पेटीज की भारी डिमांड के बीच कुछ दुकानदार सामान की क्वालिटी चेक नहीं करते और ग्राहकों को परोस देते हैं। इस बीच इन दिनों पेटीज से कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है, जिसने लोगों की भौंहे खड़ी कर दी है।

बताया जा रहा है कि लखनऊ की फेमस स्वीट शॉप हजरतगंज के राधेलाल स्वीट्स से एक ग्राहक ने पेटीज खरीदा। इस पेटीज में निकले कीड़े पर अचानक ग्राहक की नजर पड़ी। इसके बाद उसने दुकान के मैनेजर से शिकायत की। मैनेजर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि गलती हो गई है।

पेटीज में निकला कीड़ा तो ग्राहक ने जताई नाराजगी

इस पेटीज से निकले कीड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में सुना जा सकता है कि ग्राहक का कह रहा है कि वो नामचीन बेकरी का रेगुलर कस्टमर है। आप हमें ऐसे सामान बेच रहे हैं। ग्राहक दुकानदार के आगे पेटीज खोलकर दिखाता है, जिसमें वो कीड़ा निकालकर भी दिखा रहा है। इसके जवाब में मैनेजर सफाई देते हुए कहता है हमारी गलती है। वहीं मौजूद दुकान में काम करने वाला दूसरा शख्स कहता है कि हम बचा हुआ माल दूसरे दिन नहीं बेचते हैं। बचा हुआ माल डैमेज में चला जाता है। इस पर ग्राहक काफी नाराजगी व्यक्त करता नजर आ रहा है।

ऐसी चीजों को खाने से परहेज करने की हिदायत

जाहिरतौर पर ग्राहक की नाराजगी जायज है। कीड़े वाली पेटीज खाकर उसे कोई गंभीर बीमारी, इंफेक्शन या पाचन से जुड़ी समस्या का खतरा भी हो सकता है। खैर, इस मामले पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही दुकानदारों पर क्वालिटी के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा लोग सभी से इस तरह की चीजों को खाने से परहेज करने की हिदायत दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: बंगाल में 'निर्भया पार्ट 2 हुआ...' FAIMA ने उठाई CBI जांच की मांग


 

अपडेटेड 10:32 IST, August 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: