पब्लिश्ड 15:47 IST, January 10th 2025
Delhi Suicide : UP भवन के सामने जवान ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, मौके पर मौत
दिल्ली के यूपी भवन में तैनात पीएसी के जवान ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
- भारत
- 3 min read
Delhi Suicide : दिल्ली के यूपी भवन में तैनात पीएसी के जवान ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान का शव अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। फिलहाल खुदकुशी करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। खुदकुशी के मामलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मानसिक तनाव कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
जो दिन पहले वकील ने की खुदकुशी
दो दिन पहले '8 जनवरी' को दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक वकील ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वकील का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि वकील समीर मेहंदीरत्ता तीस हजारी कोर्ट में वकील था।
वकील ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया तो, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक और जानकारी मिली है कि वकील की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। ऐसे में ये मामला अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद ताजा कर रहा है, जिसमें अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि उसे तलाक के केस में न्याय नहीं मिल रहा था। वहीं, पुलिस के मुताबिक, 'पेशे से वकील समीर मेहंदीरता ने अपनी पत्नी से तलाक के मामले में लंबे समय से चल रहे तनाव के चलते खुद को गोली मार ली।'
पत्नी से चल रहा था विवाद
घटना मुखर्जी नगर में मंगलवार शाम को हुई। वकील समीर मेहंदीरता इसी इलाके में रहते थे। पुलिस का कहना है कि समीर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। बताया गया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे और उनके बीच तलाक का मुकदमा चल रहा था। परिजनों के मुताबिक, समीर काफी वक्त से तनाव में थे और इसकी वजह पत्नी से चल रहा विवाद था। करीब 20 साल पहले हुई शादी के बाद पति-पत्नी के बीच लंबे वक्त से अनबन चल रही थी। इस कारण वे अलग-अलग रहने लगे थे। बेटा मां के साथ, जबकि बेटी पिता के साथ रह रही थी। समीर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी, सूचना मिलने पर उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर शाम उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
राजधानी में इससे पहले भी आत्महत्या के ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ वक्त पहले पुनीत खुराना नाम के बेकरी मालिक ने आत्महत्या की थी। पुनीत का भी अपनी पत्नी के साथ तलाक को लेकर विवाद चल रहा था। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था। इसके अलावा, बेंगलुरु में अतुल सुभाष खुदकुशी मामले ने भी चर्चा बटोरी थी। सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था।
अपडेटेड 17:09 IST, January 10th 2025