Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:33 IST, July 27th 2024

Lion Video: हाईवे पर टहलने निकले 8 शेर, कार में बैठे लोगों ने कैमरे में किया रिकॉर्ड

Lion on Road Video: गुजरात के अमरेली में एक बार फिर शेरों का झुंड देखा गया है, अब ये 8 शेर घूमने निकले थे या फिर शिकार पर ये अंदाजा लगाना तो मुश्किल है।

Lion on Road Video: गुजरात के अमरेली में शेरों का झुंड देखा गया है, अब ये 8 शेर घूमने निकले थे या फिर शिकार पर ये अंदाजा लगाना तो मुश्किल है लेकिन, हाईवे पर इस तरह शेरों का ये झुंड देखकर यकीनन आपको भी खुशी जरूरी हुई होगी।

वीडियो देखकर लगा रहा है मानों शेरों का पूरा परिवार पिकनिक मनाने निकला हो। खैर, अमरेली के खंभा में नागेश्री स्टेट हाईवे से जा रहे वाहन चालकों ने ये सड़क पर घूमते शेरों का वीडियो बनाया है। साथ ही ये 8 शेरों के झुंड का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। 

पहले भी वायरल हुआ शेरों का वीडियो

इससे पहले भी राजुला से पीपावाव स्टेट हाईवे पर सैर करने निकले 9 शेरों का एक वीडियो वायरल हुआ था, सड़क पर एक साथ 9 शेरों के झुंड को आते देख वाहन चालक रुक गए और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था। गाड़ी चालकों ने एक साथ 9 शेरों की चहलकदमी का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बताया जाता है कि राजुला और पीपावाव शेरों का स्थायी निवास स्थान है, ऐसे में अक्सर यहां शेर देखे जाते हैं। अमरेली में भी जैसे शेरों के झूंड की चहलकदमी देखी गई, उसे देख कोई भी हैरान रह जाए। 
 

यह भी पढ़ें : J&K BREAKING: LOC के पास कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी घायल

यह भी पढ़ें : PM मोदी की अगुवाई में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज

Updated 10:21 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.