Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:49 IST, November 26th 2024

VIRAL: न तो डकार लेता हो न ही... लड़की ने शादी के लिए रखी ऐसी शर्तें, देख लोग बोले- दीदी आप तो...

शादी के लिए एक लड़की ने लड़के से ऐसी मांगे रखे हैं, जिसे बारे में पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। तो कुछ इसे पढ़ चौंक भी गए हैं।

शादी के लिए लड़की की अनोखी शर्तें | Image: freepik

Viral News: शादी के लिए अपना लाइफ पार्टनर चुनते समय अक्सर ही लोगों की तरह-तरह की डिमांड्स होती हैं। हर कोई चाहता है उसके पार्टनर में कुछ खास क्वालिटी हो। लेकिन कई लोगों की डिमांड तो ऐसी अनोखी होती हैं, जिसके बारे में जान हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसी ही एक लड़की की अपने पार्टनर के लिए अंतरंगी डिमांड्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शादी के लिए एक लड़की ने लड़के से ऐसी मांगे रखे हैं, जिसे बारे में पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। तो कुछ इसे पढ़ चौंक भी गए हैं।

शादी के लिए दिया विज्ञापन हो रहा वायरल

लड़की ने एक अखबार में दिए शादी के इश्तहार दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें उसने डिमांड ये रखी है कि उसे शादी के लिए ऐसा लड़का चाहिए जो डकार (Burp) न मारता हो और फार्ट (Fart) भी न करता हो।

लड़की की डिमांड्स सुन लोगों का खुला रह गया मुंह

विज्ञापन में लड़की ने कई सारी डिमांड्स रखी है। इसमें बताया गया कि एक 30 साल की पारिवारिक और नारीवादी (Feminist) लड़की के लिए लड़के की तलाश है। वह सोशल सेक्टर में वर्क करती है और उसके बाल छोटे हैं। उस लड़की को एक ऐसा लड़का चाहिए जो अपने मां बाप का इकलौता हो। लड़ने की उम्र कितनी होनी चाहिए, ये भी इस विज्ञापन में बताया गया है। लड़का 25 से 28 साल का होना चाहिए। साथ ही उसका अपना बिजनेस और बंगला भी होना चाहिए।

विज्ञापन में आगे लड़की के लिए यह भी मांगे रखी कि लड़के के पास 20 एकड़ का तो फार्म हाउस होना ही चाहिए। वह कुकिंग यानी खाना बनाना जानता हो। लड़का न तो पाद (Fart) मारता हो और न ही डकार लेता हो।

सोशल मीडिया पर लड़की की शादी के लिए अखबार में दिया गया ये विज्ञापन खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर @rishibagree नाम के एक यूजर ने इसे शेयर किया है। ढेरों लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस

वायरल पोस्ट पर कई लोग मजेदार कमेंट्स करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "कौन हैं ये लोग... ऐसे लोग आखिर आते कहां से हैं? एक और यूजर ने कहा, "आप लाश से शादी करो दीदी।" अन्य यूजर ने कहा, "जेप्टो को 10 मिनट में इनके लिए दूल्हा डिलीवर करना चाहिए।" एक और ने कहा, "आप तो बड़ी खतरनाक हो।"

यह भी पढ़ें: शादी स्टेज पर दूल्‍हा-दुल्‍हन के सामने शख्स ने किया छपरी डांस, VIDEO देख कहेंगे-ओ भाई मारो मुझे मारो

Updated 22:49 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.