Published 20:31 IST, December 26th 2024
IND v AUS: 'सोच समझकर...' बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर कोंस्टास ने बताया प्लान
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दुनिया के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी अनुभव शेयर किया है।
- खेल
- 2 min read
AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करते हुए यादगार शुरुआत की और भारत के खिलाफ आधुनिक समय के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का निडरता से सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 19 वर्षीय कोंस्टास ने डेब्यू में ऐसा प्रभाव पैदा किया, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन उनसे चाहता था। कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली, जिसमें बुमराह के पहले स्पैल में दो शानदार छक्के भी शामिल थे।
बुमराह के खिलाफ बैटिंग पर क्या बोले?
इस ऑस्ट्रेलियाई युवा ने कहा-
मुझे लगता है कि शायद 20-30 साल पहले लोग शायद बहुत ‘डिफेंड’ करने के लिए कहते थे और लगभग पूरे दिन, लेकिन मुझे लगता है कि नई पीढ़ी के पास नए शॉट हैं। ये मेरे लिए निश्चित रूप से रोमांचक पारी है। मुझे गेंदबाजों पर दबाव डालना पसंद है। उम्मीद है कि अगली पारी में इसका फायदा मिलेगा।
बता दें कि 2024 की शुरुआत में कोंस्टास ने भारत की अंडर-19 टीम के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, जिसमें वो शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन सबसे खास बात बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना रही। उन्होंने कहा-
निश्चित रूप से मैंने पहले से ही सोच-समझकर ऐसा किया था, खासकर रफ्तार के मामले में, लेकिन मैं सहज रहने की कोशिश कर रहा था। आज मैंने कुछ शॉट लगाए।
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:31 IST, December 26th 2024