Published 20:17 IST, December 26th 2024
BREAKING: मध्य प्रदेश के सीधी में टावर शिफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत; 6 घायल
सीधी में पुराने टावर को शिफ्ट किया जा रहा था इसी दौरान जर्जर टावर गिर गया जिसके नीचे दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 6 मजदूर घायल हुए हैं।
- भारत
- 2 min read
सत्य विजय सिंह
BREAKING: मध्य प्रदेश के सीधी में टावर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सीधी में पुराने टावर को शिफ्ट किया जा रहा था इसी दौरान जर्जर टावर गिर गया जिसके नीचे दबने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 6 मजदूर घायल हुए हैं। घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब 9 मजदर टावर के ऊपर काम कर रहे थे।
दर्दनाक हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाड़ गांव में हुआ है। यहां चल रहे बिजली टावर का काम जिसमें 400 KV डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना जिसमें रेलवे लाइन के पास से पुराने बिजली टावरों को हटाकर नए टावरों का रिप्लेसमेंट किया जा रहा था जो जर्जर थे।
रिप्लेसमेंट के दौरान टावर गिरने से 3 मजदूरों की मौत
रिप्लेसमेंट के दौरान बिजली टावर दो पुराने टावर अचानक से गिर गए जिस कारण से उसमें काम कर रहे मजदूर भी टावर से नीचे आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर को इलाज के लिए रीवा ले जाया जा रहा था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो मजदूर अजमीर मोमीन और मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि ज्यादारत मजदूर पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले हैं।
रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक सीधी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टावर रिप्लेसमेंट के दौरान जर्जर टावर गिरने से ये हादसा हुआ है। जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई और 6 घायल हुए हैं।
Updated 20:17 IST, December 26th 2024