पब्लिश्ड 19:45 IST, January 18th 2025
महाकुंभ में IITian के बाद 'मस्कुलर बाबा' की एंट्री... ललाट पर चंदन, बाजू में रुद्राक्ष, 7 फीट लंबाई, लोग बोले- परशुराम अवतार
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आए 'मस्कुलर बाबा' की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Mahakumbh 2025: सनातन आस्था की दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से प्रयागराज (Prayagraj) में हो चुका है। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाआयोजन के लिए लाखों की संख्या में साधू-संत संगम नगरी में पवित्र स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो 16 जनवरी तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ में इस बार बाबाओं के कई रूप देखने को मिले। पहले हर्षा रिछारिया की खूबसूरती महाकुंभ की सेंसेशन बनकर उभरी तो बीते कई दिनों से महाकुंभ में IITian बाबा की खूब चर्चा हो रही थी। अब महाकुंभ में एक और बाबा की एंट्री हुई है, जिनका नाम 'मस्कुलर बाबा' के नाम से चर्चित हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल 'मस्कुलर बाबा'
मूल रूप से रूस के रहने वाले 'मस्कुलर बाबा' की लंबाई 7 फीट है, उनकी शानदार मसल्स देखकर कोई भी ये नहीं कहेगा कि ये बाबा हैं। यूजर्स तो उन्हें देखकर भगवान परशुराम का अवतार बता रहा है तो कोई उनकी बॉडी की तारीफ कर रहा है। जब से 'मस्कुलर बाबा' की तस्वीर वायरल हुई हो लोग उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
कौन हैं 'मस्कुलर बाबा' ?
महाकुंभ में आए 'मस्कुलर बाबा' की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भगवा वस्त्र पहने, साधु की वेशभूषा, गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर चंदन का तिलक और एक बड़े सा थेला लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। बाबा की लंबाई 7 फीट है और उनका नाम श्री गिरी है। बाबा मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं और 30 साल पहले सनातन धर्म अपना चुके हैं। बाबा नेपाल में रहते हैं और 30 सालों से सनातन की सेवा कर रहे हैं।
अपडेटेड 19:45 IST, January 18th 2025