रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ‘इंडिया वुमन समिट’ के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। गुरुवार, 23 जनवरी को नोएडा सेक्टर 158 स्थित मुख्यालय में समिट का आयोजन हो रहा है। इस समिट में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उल्लेखनीय उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके सामने आई चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में जानी-मानी पॉप गायिका ऊषा उत्थुप, बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी समेत तमाम शख्सियतें शामिल होंगी।