Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:51 IST, January 23rd 2025

शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा भयंकर 'दाग', 55 रन पर ढेर हुई पंजाब, रणजी ट्रॉफी में आज क्या-क्या हुआ खास?

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की उपकप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल की मौजूदा रणजी प्रदर्शन की बात की जाए तो वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Shubman Gill walks off the field after losing his wicket during the day two of the second cricket test match between Australia and India at the Adelaide Oval | Image: AP Photo

Ranji Trophy, Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल की अगर मौजूदा रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन की बात की जाए तो वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए BCCI ने दिशानिर्देश जारी किए।

जहां 25 साल के शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में पंजाब टीम की कप्तानी करते दिखे। उनकी कप्तानी में पंजाब टीम कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 55 रनों के छोटे स्कोर पर ही ढेर हो गई। ये पिछले 46 सालों में पंजाब का रणजी टूर्नामेंट के एक पारी में दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। साथ ही साथ शुभमन गिल की कप्तानी से कभी न हटने वाला दाग भी है।

शुभमन गिल की कप्तानी पर लगा दाग

इससे पहले पंजाब की टीम साल 1978 में हरियाणा के खिलाफ केवल 42 रनों पर ढेर हो गई थी। उसके बाद अब जाकर वह 55 रनों पर ऑलआउट हुई है। पंजाब का घरेलू क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर 59 रनों का रहा है। साल 2012 में मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाज मैदान में पूरी तरह असहाय नजर आए थे। नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 60 रनों के आंकड़े को भी छू नहीं पाई थी।

रणजी ट्रॉफी में पंजाब के तीन सबसे छोटे स्कोर 

  • 42 रन - बनाम हरियाणा - 1978
  • 55 रन - बनाम कर्नाटक - 2025
  • 59 रन - बनाम मुंबई - 2012

पंजाब का कोई खिलाड़ी 20 रन भी नहीं बना पाया

पंजाब के खिलाफ इस मैच में कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मयंक का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में कर्नाटक के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की। इसका परिणाम ये हुआ की ये टीम 29 ओवर में सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई। पंजाब का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।

शुभमन गिल का बल्ला फिर दिखा खामोश

कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की बल्लेबाजी पहली पारी में बेहद खराब रही और पूरी टीम 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान शुभमन गिल इस मैच की पहली पारी में जहां 4 रन पर आउट हुए तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पुखराज मान एक रन बनाकर तो अनमोलप्रीत सिंह बिना खाता खोले ही चलते बने।

रमनदीप सिंह टीम के बेस्ट स्कोरर रहे जिन्होंने 16 रन की पारी खेली जबकि सनवीर सिंह एक और सुखवीर बावेजा डक पर आउट हुए। मयंक मार्कंडे इस मैच की पहली पारी में 12 रन बनाने में सफल रहे जबकि अराध्या शुक्ला डक पर आउट हुए तो वहीं जसिंदर सिंह ने 4 रन बनाए। गुरनूर बरार पहली पारी में बिना खाता खोले नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- अर्शदीप ने तो खोल दिए थे अंग्रेजों के धागे फिर क्यों कैमरे के सामने पकड़े कान, किस खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी?



 

अपडेटेड 16:51 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: