Published 12:36 IST, July 16th 2024
रोबोटैक्सी के अनावरण में होगी देरी... टेस्ला CEO एलन मस्क ने की पुष्टि
बहुचर्चित रोबोटैक्सी के अनावरण में देरी होगी, इसकी पुष्टि खुद एलन मस्क ने की है।
- टेक्नोलॉजी
- 1 min read
Reported by: Press Trust Of India
Tesla Robotaxi | Image:
Tesla Robotaxi concept
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बहुचर्चित रोबोटैक्सी के अनावरण में विलंब की पुष्टि की है।
यह बहुचर्चित अनावरण कार्यक्रम आठ अगस्त को होने वाला था। मस्क ने आयोजन की कोई नई तारीख बताए बिना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने वाहन के आगे के हिस्से के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है।
रोबोटैक्सी अनावरण कार्यक्रम अक्टूबर तक टला?
उन्होंने लिखा, ‘‘ अतिरिक्त समय हमें कुछ अन्य चीजें पेश करने का मौका देता है।’’ ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ ने बृहस्पतिवार को एक खबर में दावा किया था कि मस्क ने कुछ बदलाव करने की मांग की है जिससे रोबोटैक्सी अनावरण कार्यक्रम अक्टूबर तक के लिए टाल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बदहाल पाकिस्तान में महंगाई से 'त्राहिमाम', फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम; कीमत जान हो जाएंगे हैरान
Updated 12:36 IST, July 16th 2024