Published 21:46 IST, March 5th 2024
'हमारा अकाउंट हैक तो नहीं?', फेसबुक के डाउन होते ही एक्स पर छाए ये मीम्स; हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
Facebook-Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम के डाउन होते ही एक्स पर मीम्स की बरसात शुरू हो गई।
- टेक्नोलॉजी
- 2 min read
Facebook-Instagram Down: दुनियाभर में फेसबुक-इंस्टाग्राम के डाउन होते ही एक्स पर मीम्स की बरसात शुरू हो गई। हर कोई एक्स खोलकर ये चेक करने में लग गया कि कहीं उसका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया। आपको बता दें कि एक्स पर ऐसे-ऐसे मीम्स देखने को मिल रहे हैं, जिससे आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक्स पर छाए ये मीम्स
फेसबुक के डाउन होते ही लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- 'क्या कोई और भी डरा हुआ है कि उसका अकाउंट हैक हो गया है?'
एक ने लिखा- 'जब आपको एहसास होता है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों डाउन हैं और हर कोई एक्स की ओर भाग रहा है।'
एक अन्य ने मिस्टर बीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों डाउन होते देखा।'
मेटा ने ट्वीट करके दी जानकारी
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट किया- "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।"
आपको बता दें कि एलोन मस्क के एक्स के मेटा प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स भी डाउन हो गया है और यूजर्स को एक पॉपअप दिखा जिसमें उनके फीड के स्थान पर "Something Went Wrong, Please Try Again" लिखा था।
Updated 22:07 IST, March 5th 2024