Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:52 IST, January 19th 2025

BIG BREAKING: जीवन के नए अध्याय की शुरुआत...गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने की शादी, खुद फोटो डाल किया कंफर्म

BIG BREAKING: जीवन के नए अध्याय की शुरुआत...गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने की शादी, खुद फोटो डाल किया कंफर्म

Reported by: Shubhamvada Pandey
Golden Boy Neeraj Chopra get married to Himani Photos Viral on Social Media | Image: X

Neeraj Chopra Marriage: भारत के गोल्डन, बॉय जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। जैवेलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत की है।

नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है। नीरज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्नी हिमानी के साथ मंडप पर बैठे हुए शादी की फोटो शेयर की। जहां सिर्फ परिवार के ही कुछ सदस्य नजर आए। साथ ही एक फोटो उन्होंने एक तस्वीर अपनी मां के साथ शेयर की। 

नीरज की शादी की तस्वीरें हो रहीं है वायरल

जैवेलिन स्टार ने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया।” नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस नीरज की शादी से खुश होने के साथ साथ काफी हैरानी भी है। 

Image

कौन हैं नीरज की वाइफ हिमानी?

नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरों के साथ वाइफ का नाम भी रिवील किया है। नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है। हालांकि हिमानी के बैकग्राउंड और उनके बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं मिल पाया है। ये भी साफ नहीं है कि क्या दोनों का पुराना रिश्ता है और या फिर करोड़ों दिलों की धड़कन नीरज ने अपने परिवार की पसंद से शादी की है। 

नीरज चोपड़ा का शानदार करियर

हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने जैवेलिन थ्रो को भारत में नई ऊंचाई दी। उन्होंने 2016 में अंडर20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतकर सबसे पहले नाम कमाया। फिर 2018 में उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीते थे। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि टोक्यो ओलंपिक 2021 में आई जब नीरज ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था और एथलेटिक्स में ओलंपिक मेडल, वो भी गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। नीरज ने फिर पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी उपलब्धि को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया था। इसके अलावा नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड और डाइमंड लीग जीतने वाले भी पहले भारतीय बने।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी पाकिस्‍तान के धागे खोल देंगे, पाकिस्‍तान को सुरेश रैना की खुली चेतावनी


 

अपडेटेड 22:14 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: