Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:24 IST, January 19th 2025

बाबा बागेश्वर भटके लोगों की घर वापसी पर चाहते चर्चा, बोले-'महाकुंभ का उद्देश्य Reel नहीं, आदिवासियों को सनातन पढ़ाएंगे' VIDEO

महाकुंभ की जो रील वायरल हो रही है उन वीडियो को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि कुंभ का मकसद रील नहीं रियल होना चाहिए। इसके साथ उन्होंने कई खास मुद्दों पर बात की।

Reported by: Nidhi Mudgill

Bageshwar Dham News : महाकुंभ 2025 की जो रील वायरल हो रही है उन वीडियो को लेकर बाबा बागेश्वर ने अपने विचार साझा किए हैं, उनका मानना है कि कुंभ का मकसद रील नहीं रियल होना चाहिए, मुद्दे से भटकने की बजाय इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हिंदू राष्ट्र कैसे बने और कैसे उन लोगों की घर वापसी हो सके जो भटकर धर्म छोड़ चुके हैं।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, ' कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है, वहां रील नहीं, रियल होना चाहिए। वहां इस बात पर बहस होना चाहिए कि किस तरह देश हिंदू राष्ट्र बनेगा, कैसे हिंदू धर्म छोड़ चुके मुसलमान, ईसाई को किस तरह धर्म में वापसी हो ? इसकी चर्चा होना चाहिए ।'

'देशभर के आदिवासियों को बढ़ाएंगे सनातन का पाठ'- धीरेंद्र शास्त्री

हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन रोकने के लिए बाबा बागेश्वर ने कहा कि वह हनुमान चालीसा बागेश्वर सेना बनाएंगे, इस सेना के माध्यम से देशभर के आदिवासियों को जोड़ा जायेगा, जिन्हे सेना के माध्यम से सनातन का पाठ पढ़ाया जायेगा और लालच में हिंदू मिशनरियों के चक्कर में न पढ़कर उन्हे धर्म विरोधियों से दूर रहने की सलाह दी जायेगी क्योंकि हिंदू बचेगा, तभी हिंदू राष्ट्र बन सकेगा।

महाकुंभ जाएंगे बागेश्वर बाबा

बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी प्रयागराज महाकुंभ में कथा करने जाने वाले हैं। उन्होंने खुद ही घोषणा की है। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री वहां कथा करेंगे। इसे लेकर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह रहे हैं कि सभी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं, ऐसे में हम भी सोच रहे हैं कि वह पहुंचकर कुछ उपद्रव कर देंगे। 

क्या उपद्रव करेंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

कथा के दौरान व्यास पीठ से पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि महाकुंभ में हम भी जा रहे हैं। महाकुंभ में जा ही रहे हैं तो सोचा कुछ उपद्रव कर दें। हम सोच रहे थे कि क्यों जाएं और काहे के लिए जाएं। इस बार महाकुंभ में जो हम डुबकी लगाएंगे और कथा करेंगे, वह हिंदू जगाओ और हिंदुस्तान बचाओ के लिए होगा। इसी अभियान को चलाने के लिए हम कथा कहेंगे।

जब हिंदू ही नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान कैसे रहेगा- धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमने सुना है कि वहां 40 करोड़ लोग आने वाले हैं, 2 करोड़ लोग ही अगर दिल्ली चले गए वहीं खेल हो जाएगा। चाहिए तो हमें 40 करोड़ पर उसका उद्देश्य यही है 'हिंदु जगाओ हिंदुस्तान बचाओ'। अब कुछ लोगों को यह बात बुरी लगेगी लेकिन जब हिंदू ही नहीं रहेगा तो हिंदुस्तान कैसे रहेगा, जब पुस्तक ही ना हो, पढ़ाया ही न जाता हो, तो विद्यालय किस बात का। इस बार महाकुंभ में हम संगम के किनारे सब हिंदू जनों के सामने, सभी महापुरुषों के सामने प्राण लेंगे, हर हाल में इस देश के हिंदुओं को जगाएंगे, हिंदुस्तान को बचाएंगे। 

यह भी पढ़ें : Sambhal Violence: सामने आया अंडरवर्ल्‍ड कनेक्शन... मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Big Breaking: महाकुंभ में जहां लगी भीषण आग, वहां फौरन पहुंचे CM योगी

अपडेटेड 21:31 IST, January 19th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: