Published 12:28 IST, May 6th 2023
WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, अब फॉरवर्ड करते समय कर सकेंगे मैसेज को एडिट
मेटा ने दो WhatsApp New Features लॉन्च किए हैं, ताकि व्हाट्सएप यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। पहला, आप 'पोल' तक रिएक्शन और दूसरा, आप व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज या कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप इस समय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। आज ज्यादातर लोगों के पास Android स्मार्टफोन है और इन फोन में WhatsApp जरूर इंस्टॉल होगा। अक्सर व्हाट्सएप का इस्तेमाल युवाओं से लेकर बड़ों तक खूब होता है। आप में से कई लोगों की आदत है कि दिन में कम से कम 40-50 बार WhatsApp पर मैसेज चेक करते हैं।
बता दें कि हाल ही में अब मेटा ने दो नए व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Features) लॉन्च किए हैं, ताकि व्हाट्सएप यूजर्स को बेहतर अनुभव मिल सके। पहला, आप 'पोल' तक रिएक्शन को सीमित कर पाएंगे और दूसरा, आप व्हाट्सएप पर भेजे गए संदेशों या कैप्शन को संपादित कर पाएंगे। ऐसे में यह कमाल का फीचर WhatsApp यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है।
क्या इस फीचर को ऐसे यूज किया जा सकता है?
अब तक, व्हाट्सऐप यूजर्स आपके द्वारा पोल से संबंधित सवाल पूछने पर एक से अधिक बार जवाब दे सकते थे। इस कारण मतदान के सटीक नतीजे नहीं आ सके। लेकिन अब व्हाट्सएप के नए अपडेट के साथ यूजर्स को एक कमाल का विकल्प मुहैया कराया गया है। यह विकल्प 'मल्टीपल रिस्पांस' के नाम से उपलब्ध होगा। इस विकल्प को चुनने के बाद इसे बंद कर दें और केवल एक बार उत्तर दें। तो यूजर्स को यह नया ऑप्शन काफी पसंद आने वाला है।
साथ ही इसका दूसरा फीचर भी बेहद कमाल का है। इसमें आप अपने फोटो, वीडियो या डॉक्युमेंट्स को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड करते वक्त उनके कैप्शन को एडिट कर सकेंगे। पहले ऐसा विकल्प उपलब्ध नहीं था। इसके लिए यूजर्स को मैन्युअल रूप से फाइल का चयन करना था और अगली प्रक्रिया को पूरा करना था। लेकिन, अब यूजर्स को मैसेज फॉरवर्ड करते समय कैप्शन को एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। तो दूसरे व्यक्ति को भेजे गए संदेश को बेहतर तरीके से पढ़ा और समझा जा सकता है। इस फीचर में यह दूसरा विकल्प कई यूजर्स को पसंद आने वाला है। युवाओं को यह काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स से संबंधित एडिटिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ये दोनों फीचर यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध व्हाट्सएप के नए वर्जन में मौजूद हैं। अगर आपको यह नया अपडेट नहीं मिला है तो अपने मोबाइल में play store में जाकर ऐप को अपडेट कर लें।
Updated 12:31 IST, May 6th 2023