Published 10:46 IST, September 10th 2024

धांसू कैमरा, AI फीचर्स, एक्शन बटन...लॉन्‍च हुआ iPhone 16 सीरीज; जानिए कीमत और खासियत

लंबे समय के बाद आखिरकार आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल ने मच अवेटेड iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
iPhone 16 Pro | Image: Image: Apple
Advertisement

iPhone 16 Launched: लंबे समय के बाद आखिरकार आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है। अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल ने मच अवेटेड iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत चार नए आईफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं।

आईफोन के लॉन्च होते ही इसके फीचर्स से लेकर कीमतों तक की कुछ जानकारी लीक हो रही है। इसमें iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरा मॉड्यूल में बदलाव किया गया है। कंपनी ने फोन में नए डिजाइन के साथ पिल शेप्ड डिस्प्ले दिया है। बता दें कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको समान फीचर्स मिलेंगे। इन दोनों ही फोन में केवल बैटरी और डिस्प्ले साइज का डिफरेंस है। ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ दिया गया है, जिसे सिर्फ इंग्लिश भाषा में लॉन्च किया जा रहा है। अन्य भाषाओं में इसका अपडेट जल्द ही जोड़ा जाएगा।

Advertisement

आईफोन की क्या है खासियत

अब आईफोन की खासियत की बात की जाए तो इसमें बेहतर स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। कंपनी ने iPhone 16 में 6.1 इंच और iPhone 16 Plus 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। वहीं स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 नीट्स की दी गई है। इसके अलावा दावा किया गया है कि कैमरा कैप्चर बटन दिया गया है, जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में ही कैमरा एक्सेस कर पाएंगे। इसमें 48MP के मेन लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेकेंडरी लैंस 12M का है। साथ ही कंपनी की ओर से A18 चीपसेट दिया गया है। कंपनी के अनुसार, ये प्रोसेसर स्मार्टफोन के अलावा कई डेस्कटॉप को भी टक्कर देने में कैपेबल हो सकता है। वहीं इस बार और भी बेहतर बैटरी दी गई है। प्राइवेसी का भी खासतौर पर ख्याल रखा गया है। प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट के जरिये बेहतर सेक्योरिटी मिलने की बात सामने आई है।

आईफोन की कीमत

iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर से शुरू हो रही है, जो कि लगभग 67 हजार रुपये है। ये कीमत 128 जीबी स्टोरेज की बताई जा रही है। वहीं iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी कि 75,000 रुपये से शुरू होगी। इसकी स्टोरेज भी 128 जीबी बताई गई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Price: भारत में कितनी होगी नई सीरीज की कीमत? लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक...

 

Advertisement

07:18 IST, September 10th 2024