Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:45 IST, May 11th 2023

ChatGPT को टक्कर देगा Google BARD, अब बदल जाएगा गूगल सर्च का आपका एक्सपीरियंस

Google BARD पहले केवल यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था अब यह 180 देशों में उपलब्ध है।

Google BARD | Image: self

Google BARD Launch: ChatGPT की चर्चा इन दिनों चारों तरह हो रही है। ये एक आर्टिफिशियल टूल है। यह चैटबॉट आपके हर एक सवाल का जवाब देता है। निजी समस्याओं पर भी यह सलाह देता है। अब इसे टक्कर देने के लिए गूगल ने BARD लॉन्च किया है।

10 मई को आयोजित एक इवेंट में गूगल BARD को लॉन्च किया गया। ये बॉर्ड अब कई नए फीचर्स के साथ इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह AI बेस्ड चैटबॉट है। कंपनी ने इसे ChatGPT को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। Google BARD को सर्च, फोटोज, लेंस, मैप्स और दूसरे टूल्स के साथ जोड़ा है। 

Google BARD पहले केवल यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। इसके लॉन्चिंग पर कंपनी ने बड़ा ऐलान किया और बताया कि यह चैटबॉट भारत समेत 180 देशों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक, पहले गूगल ने अपने इस फीचर को टेक्स्ट के लिए उतारा था लेकिन अब यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए विजुअल को भी जोड़ दिया गया है।

BARD के पास Google Lens, Map और सर्च ऑप्शन

इस एआई टूल बार्ड पर गूगल पिछले 6 साल से काम कर रहा था, अब आखिरकार कंपनी इसे लोगों के सामने रख दी है। दरअसल 'बार्ड' Google द्वारा डेवलप एक AI डिवाइस है। चैट जीपीटी की तरह यह भी सवालों के जवाब देगा, लेकिन इसमें आपको वेब पर उपलब्ध जानकारी मिला करेगी, यानी इंटरनेट पर जो भी नई जानकारी आ रही है, यह एआई टूल आपके सवालों का जवाब उसी हिसाब से देगा। जबकि चैट जीपीटी की जानकारी 2021 तक सीमित है। मतबल चैट जीपीटी ने 2021 तक का डेटा दिया है और उसी हिसाब से सवालों के जवाब दिए हैं। Google के AI टूल के साथ ऐसा नहीं है।

चैटजीपीटी बनाम बार्ड

दोनों AI टूल्स से आप कई तरह की जानकारी ले सकते हैं, लेकिन BARD में आपको सटीक जानकारी मिलेगी जबकि चैट जीपीटी का ज्ञान 2021 तक सीमित है। आज हर कोई अपडेटेड और नई जानकारी चाहता है, इसलिए इस मामले में गूगल का नया AI टूल चैट GPT के तुलना में थोड़ा एडवांस है और अब यह भारत समेत 180 देशों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:  कहीं आपको भी तो नहीं आया WhatsApp पर इन नंबरों से कॉल या मैसेज? हो जाइए सावधान

अपडेटेड 14:46 IST, May 11th 2023

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: