Published 14:55 IST, April 5th 2024
Apple Layoff: दो प्रोजेक्ट्स बंद होने पर कंपनी का बड़ा एक्शन, 600 कर्मचारियों को निकाला
Apple Sacks Employees: फरवरी के अंत तक एप्पल ने अपने इन दोनों प्रोजेक्ट को बंद करना शुरू कर दिया था।
- टेक्नोलॉजी
- 2 min read
Apple Sacks Employees: कैलिफोर्निया में दायर वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन (WARN) नोटिस के जरिए पता चला है कि टेक कंपनी एप्पल ने बड़े पैमाने पर छंटनी (Apple Layoff Latest News) की है। खबरों की माने तो एप्पल ने कार और स्मार्टवॉच डिस्प्ले प्रोजेक्ट्स को बंद करने के बाद अपने 600 कर्मचारियों (Apple Sacks 600 Employees) को निकाल दिया है।
वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन प्रोग्राम के जरिए एप्पल कंपनी ने आठ अलग-अलग रिपोर्ट दायर की हैं। आपको बता दें कि निकाले गए कम से कम 87 कर्मचारी तो ऐसे थे जो सीक्रेट एप्पल ऑफिस में काम कर रहे थे। बाकी के बचे कर्मचारी उन बिल्डिंग में काम कर रहे थे जहां एप्पल के अब बंद हो चुके प्रोजेक्ट चलाए जा रहे थे।
एप्पल ने 600 कर्मचारियों को निकाला
फरवरी के अंत तक कंपनी ने अपने इन दोनों प्रोजेक्ट को बंद करना शुरू कर दिया था। ऐसा फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि एप्पल को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिल रहे थे। कार प्रोजेक्ट को कथित तौर पर इसलिए बंद कर दिया गया था क्योंकि अधिकारियों के बीच इसकी दिशा और लागत को लेकर एक सहमति नहीं बन पा रही थी। दूसरी ओर, इंजीनियरिंग, सप्लायर और लागत चुनौतियों के कारण डिस्प्ले प्रोग्राम बंद कर दिया गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 371 कर्मचारियों को कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में स्थित एप्पल के प्राइमरी कार से जुड़े ऑफिस से निकाल दिया गया है। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि इस छंटनी में अलग-अलग सैटेलाइट ऑफिस के दर्जनों कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
एप्पल ने कुछ कर्मचारियों के बदले डिपार्टमेंट
इसके अलावा, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि एप्पल कार ग्रुप के कुछ लोगों को अलग-अलग टीम में भेज दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पर्सनल रोबोटिक्स बनाने जैसी चीजों पर फोकस करते हैं।
ये भी पढ़ेंः Blood Sugar Level: ब्लड शुगर लेवल को करना है कंट्रोल तो डाइट में शामिल करें इस आटे की रोटी
Updated 16:44 IST, April 5th 2024