Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:35 IST, March 18th 2024

WPL चैंपियन बनते ही स्मृति मंधना की टीम पर हुई पैसों की बरसात, किसे कितने रकम मिले?

आरसीबी की टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में जीत के बाद स्मृति मंधाना की टीम पर हुई पैसों की बारिश।

Reported by: Shubhamvada Pandey
WPL 2024 Winner Team RCB Prize money | Image: X/ WPL

WPL 2024: डब्लूपीएल के दूसरे सीजन यानी विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने अपने नाम किया। आरसीबी की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

WPL 2024 में जैसे ही आरसीबी की टीम फाइनल की विजेता बनी हर आरसीबी फैन का दिल खुशी से झूम उठा। आरसीबी के फैंस ने इस दिन का 16 सालों से इंतजार किया है। चैंपियन बनते ही स्मृति मंधाना की टीम पर पैसों की बारिश भरपूर बारिश की गई। किस खिलाड़ी को कितनी मिली रकम आइए जानते हैं-

स्मृति मंधाना की टीम पर हुई पैसों की बारिश

ट्रॉफी लेते वक्त मंधाना ने धोनी की परंपरा को बनाए रखा और टीम की सबसे युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को सबसे आगे रखते हुए पूरी टीम ने जीत को सेलिब्रेट किया। इस खिताबी जीत के बाद वुमेन्स टीम पर पैसों की झमाझम बारिश हुई। आपको बता दें, विनर RCB को प्राइज मनी के रूप में 6 करोड़ रुपये मिले। वहीं, रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले।

WPL 2024 Winner Team RCB
WPL 2024 Winner Team RCB
WPL 2024 Winner Team RCB

IPL विनरर्स को कितनी धनराशि मिलती है?

दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रैंचाइजी लीग जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर बड़ी रकम मिलती है। IPL 2023 की बात करें, तो विनर रही चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये और रनरअप रही गुजरात टायंट्स को 12.5 करोड़ रुपये के चेक मिले थे। इस बात में संदेह नहीं है कि 2 ही सीजनों में WPL की चमक पूरी दुनिया में बिखर रही है। 

यह भी पढ़ें- RCB बनी चैंपियन तो बिल से निकले Vijay Mallya, विराट कोहली की टीम के बारे में ये क्या बोल दिया? - Republic Bharat
 

 

Updated 17:51 IST, March 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.