Published 11:38 IST, December 27th 2024
जब उसके बेटे के साथ... विराट कोहली के 'टक्कर' से भड़का पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, दे दिया बवाल मचाने वाला बयान
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन उस वक्त बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया।
- खेल
- 3 min read
Sam Konstas and Virat Kohli Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन उस वक्त बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया। कोहली के ऐसा करने के बाद आईसीसी ने उनपर सख्त एक्शन लेते हुए मैच फीस पर 20% जुर्माना लगाया।
इस 'कंधे' विवाद पर ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी कोंस्टास से जब पूछा गया तो उसने कहा कि खेल के दौरान ये सब होता रहता है पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली अपनी करनी भूलकर, विराट कोहली को क्रिटिसाइज कर रहे हैं। पाकिस्तानी दिग्गज ने सारी हदें पार करते हुए बेमतलब इस विवाद में विराट कोहली के बेटे को घसीट लिया।
बासित अली ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर
अपने यूट्यूब चैनल पर बासित अली ने कोहली-कोंस्टास 'कंधा' विवाद पर कोहली के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा,
"ये विवाद देखना वाकई निराशाजनक है। मैंने भी स्लेजिंग की है, लेकिन सिर्फ मौखिक रूप से और शालीन तरीके से। हालांकि, कोहली ने आज जो किया, उस पर यकीन करना मुश्किल है। अगर कोई मुझसे मेरी राय पूछे, तो मैं हजार बार कहूंगा कि विराट कोहली दोषी हैं। कल्पना कीजिए कि जब उनका बेटा 12 या 13 साल का हो और कहीं जा रहा हो और कोई उसे इसी तरह धक्का दे, तो विराट कोहली को कैसा लगेगा?"
बासित अली ने आगे कहा, "विराट के बेटे को पैदा हुए एक साल भी नहीं हुआ है। अगर हम सचिन तेंदुलकर को देखें तो हमने (पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने) उनके खिलाफ बहुत स्लेजिंग की, लेकिन उन्होंने कभी इस तरह से जवाब नहीं दिया। उन्होंने हमेशा बल्ले से जवाब दिया। विराट ने आज जानबूझकर टक्कर मारी, और ये अचानक नहीं था।"
विराट कोहली को क्या सजा मिली?
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली को फटकार लगाई और पूर्व भारतीय कप्तान ने भी अपनी गलती मान ली। कोहली को सजा के रूप में मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक से बख्शा गया, जो पिछले 24 महीनों में उनका पहला डिमेरिट अंक था।
कोहली से टक्कर के बाद क्या बोले कोंस्टास?
मैच खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, जिनके साथ ये सारा मामला घटित हुआ था। उन्होंने कहा ये टक्कर गलती से हुई और इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर ये सब होते रहता है। सैम कोंस्टास के इस बयान और गेस्चर की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। जबकि विराट कोहली हर ओर से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं।
मेलबर्न टेस्ट का हाल
बात करें मैच की तो मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 474 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक जड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकासन पर 111 रन बना लिए हैं।
Updated 11:38 IST, December 27th 2024