Published 20:16 IST, March 16th 2024
WPL 2024: इसे कहते हैं समय का चक्र, RCB की आशा ने सूर्या स्टाइल में जश्न मनाकर लिया कोहली का बदला
WPL 2024: आरसीबी की जीत के बाद से आशा शोभना ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के स्टाइल में जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर आशा का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
Advertisement
WPL 2024: डब्लूपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकबाले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने रही। आरसीबी की आशा शोभना ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर टीम को 5 रनों से जीत दिलाई।
इस मैच में एक वक्त को लगा कि आरसीबी के हाथों से ये मैच फिसल गया है लेकिन फिर टीम ने गेम में वापसी की और दिखाया कि गेम चेंज करना आरसीबी की फितरत है। आरसीबी की जीत के बाद से आशा शोभना ने सूर्यकुमार यादव के स्टाइल में जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर आशा का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ।
Advertisement
आशा शोभना ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत
आशा शोभना को स्मृति मंधाना ने पारी का आखिरी ओवर डालने का मौका दिया था। इस लेग स्पिनर को 6 गेंदों पर 12 रन डिफेंड करने थे। आशा ने खुद को शांत रखते हुए अच्छे टप्पे पर गेंदबाजी की और ओवर से मात्र 6 रन खर्च कर आरसीबी को जीत दिलाई। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला।
सूर्यकुमार स्टाइल सेलिब्रेशन कर लिया कोहली का बदला
शोभना ने मैच जीतने के बाद 'शांत रहो मैं यहां हूं' का सेलिब्रेशन किया। ऐसा ही कुछ सेलिब्रेशन 4 साल पहले सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के खिलाफ किया था। आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान जब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की भिड़ंत हुई थी तो उस मैच को मुंबई को जीताने के बाद SKY ने कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था। अब आशा ने उनसे यह हिसाब चुकता किया है।
Advertisement
आरसीबी की इस जीत से उनकी झोली में टिकट टू फिनाले आ गया। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले एक बात तो साफ हो गई और वो ये कि इस बार डब्लूपीएल में एक नई टीम विजेता बनेगी। फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- WPL 2024: किसे मिलेगी ऑरेंज कैप, किसके सिर सजेगी पर्पल कैप? जानें किन खिलाड़ियों के बीच टक्कर - Republic Bharat
Advertisement
20:16 IST, March 16th 2024