Published Dec 28, 2024 at 12:50 PM IST
Sambhal Survey पर Acharya Pramod Krishnam का बड़ा खुलासा, अभी जितनी खुदाई होगी...| PM Modi | CM Yogi
उत्तर प्रदेश के संभल में मिल रहे नए कूपों को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भगवान के अवतार से पहले ऐसे चमत्कार होते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "एक प्रामाणिक और ऐतिहासिक भगवान श्री कल्कि का अवतार संभल में होगा. जब अवतार होता है तो ऐसे चमत्कार भी होते हैं. नए-नए कूप और बावड़ी मिल रही हैं. अभी जितनी खुदाई होगी, ऐसी चीजें और मिलेंगी." उन्होंने कहा भगवान के आने से पहले उनके इशारे को समझने की जरूरत है. इस चमत्कार को वो अंधे नहीं समझ पा रहे हैं, जिन्होंने अपनी आंखों में पट्टी बांध रखी है. पूरी दुनिया भगवान की प्रतीक्षा में है. जब से संभल में पीएम मोदी के कदम पड़े हैं और कल्कि धाम का शिलान्यास हुआ है, पूरी दुनिया संभल-संभल बोल रही है."