Published 20:50 IST, March 20th 2024
WPL 2024 की पर्पल कैप होल्डर श्रेयंका का सपना हुआ पूरा जब विराट कोहली ने बोला- हाय श्रेयंका...
मेरे जीवन का सबसे अनमोल क्षण, विराट कोहली से मिलने पर बोली आरसीबी की श्रेयंका
- खेल
- 1 min read
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला प्रीमियर लीग में खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ‘पर्पल कैप’ विजेता श्रेयंका पाटिल के लिये सबसे बड़ा पल रहा जब उन्हें विराट कोहली से मिलने का मौका मिला ।
इक्कीस वर्ष की आफ स्पिनर श्रेयंका ने एलिमिनेटर और फाइनल में डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि बचपन से उनके पसंदीदा क्रिकेटर रहे कोहली उनका नाम जानते हैं।
उन्होंने आरसीबी ‘अनबॉक्स’ कार्यक्रम में कोहली के साथ अपनी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा ,‘‘नकी वजह से क्रिकेट देखना शुरू किया था। उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थी। कल मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल था।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘विराट ने कहा, ‘‘हाय श्रेयंका। अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें मेरा नाम पता था।’’ श्रेयंका को आरसीबी ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल की पहली नीलामी में उनके बेसप्राइज 10 लाख रूपये में लिया था।
यह भी पढ़ें- IPL शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या को किसने दी कड़ी चेतावनी? कहा- अगर ऐसा हुआ तो फिर... - Republic Bharat
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 20:50 IST, March 20th 2024