Published 16:26 IST, March 18th 2024
RCB बनी चैंपियन तो बिल से निकले Vijay Mallya, विराट कोहली की टीम के बारे में ये क्या बोल दिया?
WPL 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद आरसीबी की टीम के लिए बधाइयों को ताता सा लग गया। इस दौरान आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी टीम को बधाई दी।
- खेल
- 3 min read
WPL 2024 Winner: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन यानी डब्लूपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। इस मुकाबले की विजेता बनी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम।
आरसीबी ने फािनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। जीत के बाद से आरसीबी को सारी दुनिया से बधाई आने लगी। ऐसे में आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी आरसीबी की विमेंस टीम को बधाई देते हुए विराट कोहली कीआरसीबी टीम के बारे में बड़ी बात बोल दी।
विजय माल्या ने आरसीबी की विमेंस टीम को दी बधाई
विजय माल्या ने आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेंस टीम इस साल आईपीएल 2024 का खिताब भी जीतती है तो खुशियां दोगुना हो जाएगी।
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'डब्ल्यूपीएल जीतने के लिए आरसीबी महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा। गुड लक।'
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
माल्या के सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही इंटरनेट यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। लोगों ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से माल्या को धोकर रख दिया। इस बीच ट्रोल्स भी एक्टिव हो गए और इस भगोड़े बिजनसमैन की जमकर क्लास लगा दी। नीचे पोस्ट पर आए तमाम कमेंट्स से इस बात की तस्दीक भी कर सकते हैं।
विजय माल्या पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से धोखाधड़ी का आरोप है। माल्या बैंकों का 9000 करोड़ और उसका ब्याज बिना चुकाए देश छोड़कर भाग चुके हैं और लंदन में रह रहे हैं। विजय माल्या को 2016 तक आरसीबी के मालिक के रूप में जाना जाता था। आरसीबी के मैचों में विजया माल्या और उनके बेटे की नियमित मौजूदगी के कारण, लोग आमतौर पर उन्हें ही मालिक समझते थे। माल्या ने 25 फरवरी 2016 को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें- WPL 2024 जीतने के बाद रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं RCB कप्तान स्मृति मंधाना, पोस्ट वायरल - Republic Bharat
Updated 16:33 IST, March 18th 2024