Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:25 IST, May 31st 2024

इस बार नहीं टूटना चाहिए दिल... T20 वर्ल्ड कप को यूं निहारते दिखे रोहित, तस्वीर VIRAL

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करते दिखे।

Reported by: Ritesh Kumar
टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को देखते रोहित शर्मा | Image: x

Rohit Sharma With T20 World Cup: टीम इंडिया के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस एक बार फिर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना देखने लगे हैं। 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूयॉर्क में जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर भारतीय फैंस एक बार फिर भावुक हो गए हैं। 19 नवंबर का वो दर्द भला कौन भूल सकता है, जब ऑस्ट्रेलिया ने रोहित, टीम इंडिया के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करते दिखे। वर्ल्ड कप को देखकर उनके चेहरे पर रौनक एक बार फिर लौट आई है। पिछले साल भारत में हुए 50-ओवर विश्व कप के फाइनल में जब भारत को हार मिली थी तब हिटमैन भावुक हो गए थे और वो रोते हुए ड्रेसिंग रूम गए थे।

टी20 वर्ल्ड कप को निहारते दिखे रोहित

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जहां रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ हैं। यूं तो हिटमैन अपने करियर में एक T20 WC ट्रॉफी जीत चुके हैं लेकिन वो 17 साल पुरानी बात है। 13 साल से भारत ने एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि रोहित इस वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। अगर ऐसा है तो बतौर कप्तान उनके पास टी20 विश्व कप जीतने का आखिरी मौका है।

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को देखते हुए रोहित शर्मा

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखे। इसके साथ ही उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सपने में वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिखाई देती है और उसे वो टच करना चाहते हैं। पिछले साल तो ये सपना टूट गया था लेकिन इस साल रोहित एंड कंपनी किसी कीमत पर इसे हासिल करना चाहेगी।

5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारत का पहला मैच

टीम इंडिया 5 जून को टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। न्यूयॉर्क में भारत का सामना आयरलैंड से होगा। इसके चार दिन बाद करोड़ों भारतीय फैंस अपने टीवी सेट से चिपक जाएंगे क्योंकि अमेरिका में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होगी। ये ब्लॉकबस्टर मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा। 

अपडेटेड 12:25 IST, May 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: