पब्लिश्ड 17:06 IST, September 8th 2024
विनेश फोगाट करेंगी बड़ा खुलासा, पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने की क्या थी असली वजह? सच आएगा सामने
विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद विनेश ने पेरिस ओलंपिक के बारे में कहा कि वे एक दिन इस मुद्दे पर बात करेंगी।
- खेल
- 3 min read
Vinesh Phogat Break Silence: पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दी गईं विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। विनेश के साथ ही उनके साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद जब विनेश फोगाट से ये पूछा गया कि क्या पेरिस ओलंपिक में आपके साथ बेईमानी की गई थी तो इसके जवाब में विनेश ने जो प्रतिक्रिया दी उसे सुनकर सबकी उत्सुकता और बढ़ गई। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की थी। पर फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
पेरिस से खाली हाथ लौंटी थी विनेश
डिस्क्वालिफाई करने के बाद विनेश ने CAS में सिल्वर मेडल के लिए अपील दायर की जिसे CAS ने 13 अगस्त को खारिज कर दिया और भारत को पेरिस ओलंपिक से महिला कुश्ती में खाली हाथ वापस आना पड़ा। भारत लौटने पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें हरियाणा खाप पंचायत की ओर से गोल्ड मेडल दिया गया।
विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्पी
विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि एक दिन सबकुछ डिटेल में बताऊंगी। उसके लिए आपको थोड़ा सा सब्र रखना पड़ेगा। उसके लिए मुझे इमोशनली तैयार होना पड़ेगा। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश से सवाल पूछा गया कि कांग्रेस और कई अन्य लोगों ने आरोप लगाया था कि पेरिस ओलंपिक में आपके साथ साजिश हुई। इसको लेकर आपका क्या कहना है? इस पर विनेश ने जवाब दिया,
''ओलंपिक की जो आप बात कर रहे हैं, किसी दिन उस पर बात करूंगी। मेरे लिए बहुत इमोशनल चीज है। बरसों की मेहनत के बाद मैं वहां पहुंची थी। जो भी हुआ, कैसे हुआ, यह सबकुछ डिटेल में बताऊंगी। थोड़ा सा सब्र आपको रखना पड़ेगा। उसके लिए मुझे बहुत इमोशनली तैयार होना पड़ेगा, मैं उस फेज में बार-बार नहीं जाना चाहूंगी।''
बुरे समय में अपने लोगों की पहचान होती है : विनेश फोगाट
कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि जब बुरा समय होता है तब पता चलता है कि अपना कौन है। जब हम लोग सड़क पर घसीटे जा रहे थे, तब बीजेपी को छोड़कर बाकी पार्टियां हमारे साथ थीं। कांग्रेस को लेकर विनेश ने कहा कि मैं ऐसे दल में हूं जो महिलाओं पर हो रहे बुरे बर्ताव के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है। उन्होंने बीजेपी की आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कोशिश की कि हम लोग खत्म हो गए हैं और न ही मैं ओलंपिक के लिए ट्रायल देना चाहती हूं। इसके अलावा, हम पर पॉलिटिक्स करने का भी आरोप लगाया गया। लेकिन मैंने ओलंपिक का ट्रायल दिया और फाइनल तक पहुंच गई। हालांकि, भगवान को कुछ और ही मंजूर था कि उसने मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया है।
बृजभूषण पर क्या बोलीं विनेश?
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से जुड़े सवाल का भी विनेश फोगाट ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने बोला है कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। कोर्ट में केस चल रहा है और बीजेपी बृजभूषण को सपोर्ट कर रही है। हमारे साथ में विपक्ष खड़ा हुआ है। जब हम सड़क पर थे, तब कांग्रेस पहली पार्टी थी, जो हमारे सपोर्ट में आई थी। आज हमारा परिवार हमारे सपोर्ट में है। इतनी बड़ी लड़ाई ताकत और हौसले के बिना नहीं लड़ी जाती है। लड़ाई को अंजाम पर पहुंचाकर आपसे उस दिन बात करूंगी।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट को सबसे ज्यादा इस खाने से है प्यार, मां ने खोला राज, कहा- 'मेरी बेटी चैंपियन है' | Republic Bharat
अपडेटेड 17:06 IST, September 8th 2024