पब्लिश्ड 11:34 IST, July 11th 2024
किसी इंसान के सामने रोने से अच्छा है… शोएब मलिक से तलाक के महीनों बाद सानिया ने क्यों कहा ऐसा?
Sania Mirza Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 13 साल बाद तलाक ले लिया है। अब टेनिस स्टार ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा।
- खेल
- 2 min read
Sania Mirza: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। पिछले साल ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से खुला लिया है और 13 सालों की शादी खत्म कर दी। अब सानिया ने एक भावुक पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था। हालांकि, शादी के लगभग 13 साल बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं। सानिया शोएब की दूसरी पत्नी थीं। अब शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह कर लिया है।
सानिया मिर्जा ने किया इमोशनल पोस्ट
सानिया मिर्जा आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए हैं। भारत की टेनिस स्टार ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट रीशेयर किया है जिसमें लिखा था कि कैसे हमें किसी इंसान के सामने गिड़गिड़ाकर रोना नहीं चाहिए।
सानिया मिर्जा ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा था- “किसी इंसान के सामने रोने से लाख गुना बेहतर है कि आप अल्लाह के सामने प्रार्थना मैट पर रोएं”।
सानिया मिर्जा ने क्यों दिया शोएब मलिक को खुला?
वैसे तो अभी तक सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक के पीछे की असल वजह सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी अपने पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से परेशान थीं। सालों तक झेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर से तलाक लिया है। सानिया और शोएब ने अभी तक अपने तलाक को लेकर चुप्पी साधे हुई है।
जहां शोएब मलिक अपनी तीसरी बेगम सना जावेद के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं और क्रिकेट टूर्नामेंट में बिजी हैं, वहीं सानिया मिर्जा भी अपने करियर पर फोकस कर रही हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
अपडेटेड 12:48 IST, July 11th 2024