पब्लिश्ड Jan 10, 2025 at 5:40 PM IST
Champions Trophy में हुआ नया विवाद, Africa करेगा Afghanistan के साथ Boycott? | CT 2025 | PCB
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने (फरवरी) की 19 तारीख से हो रही है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने अपनी टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया है.