Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:11 IST, September 28th 2024

सैफ अंडर-17 फुटबॉल: नेपाल को 4-2 से हराकर भारत फाइनल में

भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार के यहां चेंगलिमिथांग स्टेडियम में नेपाल को 4-2 से हराकर 2024 सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

India U17 SAFF Championship team | Image: AIR

SAIF Under-17 Football: भारत ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार के यहां चेंगलिमिथांग स्टेडियम में नेपाल को 4-2 से हराकर 2024 सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।

पहला हाफ गोल रहित बराबर रहने के बाद भारत ने विशाल यादव (61वें और 68वें मिनट) के सात मिनट में दागे दो गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई। सुभाष बाम ने 81वें मिनट में नेपाल की ओर से पहला गोल दागकर भारत की बढ़त को कम किया।

ऋषि सिंह ने 85वें मिनट में भारत को 3-1 से आगे कर दिया लेकिन मोहम्मद कैफ (89वें मिनट) के आत्मघाती गोल से नेपाल स्कोर 2-3 करके मुकाबले में बना रहा। हेमनेईचुंग लुनकिन ने हालांकि इंजरी टाइम के पांचवें मिनट में एक और गोल दागकर भारत की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।

सोमवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत की भिड़ंत पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।

ये भी पढ़ें- China Open: बोपन्ना-डोडिग की जोड़ी चीन ओपन के पहले दौर में हारी | Republic Bharat

Updated 18:11 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.