Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:02 IST, September 21st 2024

प्रशांत-नेदुनचेझियान और युकी चीन में अलग-अलग प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल में

विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान ने हांगझोउ ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल को हराया।

Vijay Sundar Prashanth | Image: X

Tennis News: भारत के विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियान ने हांगझोउ ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में शनिवार को दूसरी वरीयता प्राप्त जूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल को हराया, जबकि युकी भांबरी ने फ्रांस के अपने साथी के साथ चेंगदू ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हांगझोउ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में प्रशांत और नेदुनचेझियान ने शुरुआती सेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में 6-7 (4) 7-6 (6) 10-8 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला एरियल बेहार और रॉबर्ट गैलोवे की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। प्रशांत ने मैच के बाद कहा,‘‘हमने बहुत अच्छा मैच खेला। हम जानते थे कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वे इससे पहले कभी जोड़ी बनाकर खेल थे।’’

उन्होंने कहा,‘‘उन दोनों की सर्विस बहुत अच्छी है। हम जानते थे कि अगर हम अपनी सर्विस को बचाए रखते हैं तो टाइब्रेक में हमारे पास मौका रहेगा। टाइब्रेक में हमने छोटे-छोटे मौके भुनाए। हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।’’ उधर चेंगदू में भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने भी पहला सेट हारने के बाद गोंजालो एस्कोबार और डिएगो हिडाल्गो को 5-7, 6-3, 12-10 से पराजित किया।

अब उनका मुकाबला इवान डोडिज (क्रोएशिया) और राफेल माटोस (ब्राजील) की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह की फिर चमकी किस्मत, तीसरी बार जीतेंगे ये खास पुरस्कार? | Republic Bharat

Updated 19:02 IST, September 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.