पब्लिश्ड 23:16 IST, December 18th 2024
खो खो विश्वकप: भारत का पहला मैच पाकिस्तान से
मेजबान भारत 13 जनवरी से शुरू होने वाले पहले खो खो विश्वकप का उद्घाटन मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।
- खेल
- 1 min read
मेजबान भारत 13 जनवरी से शुरू होने वाले पहले खो खो विश्वकप का उद्घाटन मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की। कम से कम 24 देशों ने 13 से 19 जनवरी तक होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। मैच इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।
खो खो विश्वकप के सीईओ विक्रम देव डोगरा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘लीग चरण के मैच 13 जनवरी से शुरू होंगे। उद्घाटन मैच 13 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इससे पहले उद्घाटन समारोह होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद 14, 15 और 16 जनवरी को भी लीग चरण के मैच खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल 17 जनवरी, सेमीफाइनल 18 जनवरी और फाइनल 19 जनवरी को होगा।’’
अपडेटेड 23:16 IST, December 18th 2024