Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:25 IST, August 28th 2024

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, किसने ली महान गोलकीपर श्रीजेश की जगह?

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान हो चुका है। महान गोलकीपर श्रीजेश के संन्यास के बाद कृशन बहादुर पाठक को टीम में जगह मिली है।

Indian hockey team announced for Asian Champions Trophy | Image: AP

महान खिलाड़ी पी आर श्रीजेश के संन्यास के बाद आगामी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिये कृशन बहादुर पाठक को हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का मुख्य गोलकीपर बनाया गया है । भारत के अलावा टूर्नामेंट में कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन भाग लेंगे । यह टूर्नामेंट आठ से 17 सितंबर तक खेला जायेगा ।

श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया था । पेरिस ओलंपिक में भारत के स्टैंडबाय गोलकीपर रहे पाठक अब मुख्य गोलकीपर होंगे जबकि सूरज करकेरा रिजर्व गोलकीपर रहेंगे ।

भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को उपकप्तान बनाया गया है । नियमित उपकप्तान हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह को आराम दिया गया है । भारत के उदीयमान ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह जूनियर के लिये भी यह सुनहरा मौका होगा । वह प्रो लीग में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं । अराइजीत सिंह हुंडल टीम में तीसरे ड्रैग फ्लिकर होंगे ।

डिफेंस का जिम्मा जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, संजय और सुमित पर होगा । वहीं मिडफील्ड में राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, मनप्रीत सिंह और मोहम्मद राहील होंगे । फॉरवर्ड पंक्ति में अभिषेक, सुखजीत सिंह, हुंडल, जूनियर टीम के कप्तान उत्तम सिंह और गुरजोत सिंह रहेंगे ।

पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता टीम के दस सदस्य इस टीम में हैं । कोच क्रेग फुल्टोन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक बयान में कहा ,‘‘ हमारे लिये यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है । टीम पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने का जश्न मनाने के बाद शिविर में लौट आई है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह शानदार रहे जब टीम को बेशुमार प्यार मिला । हमें उम्मीद है कि यह समर्थन आगे भी जारी रहेगा । एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से नया ओलंपिक चक्र शुरू हो रहा है और हम चुनौती के लिये तैयार हैं ।’’

भारतीय टीम आठ सितंबर को चीन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी । इसके बाद जापान ( नौ सितंबर ), मलेशिया (11 सितंबर ), कोरिया ( 12 सितंबर ) और पाकिस्तान ( 14 सितंबर ) से खेलना है । सेमीफाइनल 16 सितंबर को और फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा ।

टीम :

गोलकीपर : कृशन बहादुर पाठक, सूरज करकेरा

डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, संजय और सुमित

मिडफील्डर : राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह और मोहम्मद राहील

फॉरवर्ड : अभिषेक, सुखजीत सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, जूनियर टीम के कप्तान उत्तम सिंह और गुरजोत सिंह

मुख्य कोच : क्रेग फुल्टोन ।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट गुस्से से हुईं लाल, कहा- कौन हैं संजय सिंह मैं नहीं जानती... बढ़ सकता है विवाद!

 

अपडेटेड 14:25 IST, August 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: