Download the all-new Republic app:

Published 23:40 IST, September 9th 2024

इंग्लैंड के लिए 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर हैरी केन का होगा सम्मान

इंग्लैंड फुटबॉल टीम कप्तान हैरी केन को फिनलैंड के खिलाफ नेशंस लीग मैच से पहले अपने देश के लिए 100वां मैच खेलने के अवसर पर सोने की टोपी प्रदान की जाएगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Bayern Munich's Harry Kane (9) celebrates after a DFB Cup first-round soccer match against Ulm | Image: AP

इंग्लैंड के फुटबॉल टीम कप्तान हैरी केन को मंगलवार को वेम्बली में फिनलैंड के खिलाफ नेशंस लीग मैच से पहले अपने देश के लिए 100वां मैच खेलने के अवसर पर सोने की टोपी प्रदान की जाएगी।

इंग्लैंड की टीम मंगलवार को फिनलैंड के खिलाफ खेलेगी। बायर्न म्यूनिख का यह दिग्गज स्ट्राइकर इस मुकाबले में 100 मैच खेलने वाला इंग्लैंड का 10वां खिलाड़ी बनेगा। वह 2014 में वेन रूनी के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले देश के पहले खिलाड़ी होंगे।

केन के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 66 अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड ने सोमवार को पुष्टि की कि 31 साल के केन फिनलैंड के खिलाफ मैच में 73वीं बार टीम की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- Asian Champions Trophy: भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में चीन को 3-0 से हराया | Republic Bharat

Updated 23:40 IST, September 9th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.